Mumbai में ठेकेदार पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, मची अफरा-तफरी

महाराष्ट्र के मुंबई में बाइक सवारों ने एक ठेकेदार पर जमकर गोलियां बरसा दीं। घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांकेतिक फोटो।

मुंबई: सानपाड़ा इलाके में शुक्रवार को गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकल सवार दो लोगों ने कम से कम चार राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9.30 बजे सानपाड़ा में डी-मार्ट के पास हुई, जब पीड़ित राजाराज ठोके सड़क किनारे खड़ी अपनी कार में चाय पी रहे थे। राजाराज वाशी एपीएमसी में कचरा संग्रहण एजेंसी का ठेकेदार है।

गाड़ी के पास आकर किया हमला

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनकी गाड़ी के पास आए और आग्नेयास्त्र से चार-पांच राउंड गोलियां चलाईं। नजदीक से गोली चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा के दल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि हमलावरों तलाश शुरू कर दी गई है और पुलिस आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।

End Of Feed