T-20 World Cup Parade: मुंबई के मरीन ड्राइव पर हाथरस जैसा कांड होते-होते बचा, ये नजारे दे रहे गवाही
पुलिस ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के मुंबई में होने वाले रोड शो के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी। खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े थे। इसके बावजूद हालात बिगड़ते से दिखे।
मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड
T20 World Cup victory parade: टी-20 विश्व कप विजय परेड के बाद मुंबई के मरीन ड्राइव पर हाथरस जैसा हादसा होते-होते बचा। परेड के बाद यहां हर तरफ जूते बिखरे हुए थे। मुंबई पुलिस के मुताबिक, इकट्ठा हुए कई क्रिकेट प्रशंसकों की हालत खराब हो गई थी, कुछ घायल हो गए और कुछ को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वर्ल्ड कप विजेताओं के देखने पूरी मुंबई उमड़ पड़ी थी। इसी दौरान मरीन ड्राइव पर हालात बेकाबू होते दिखे। गनीमत ये रही कि सबकुछ बिना किसी घटना के निपट गया अन्यथा यहां भी हाथरस भगदड़ जैसा नजारा दिख सकता था जिसमें 123 लोगों की मौत हो गई है।
परेड के लिए थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के मुंबई में होने वाले रोड शो के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी। खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े थे। विश्व चैंपियन भारतीय टीम एक खुली बस में रोड शो में हिस्सा लेने के बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह हुआ। विजय जुलूस नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक शाम पांच से सात बजे के बीच निकाला गया। बड़ी संख्या में प्रशंसक एकत्रित हुए और पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरती।
बहरहाल, किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई जिससे मुंबई पुलिस ने भी चैन की सांस ली। लेकिन नजारा बता रहा है कि हालात किस कदर बिगड़ गए थे।
टीम इंडिया ने की पीएम से मुलाकात
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को विशेष विमान से बारबाडोस से स्वदेश लौट आई। लगातार बूंदाबादी के बीच नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी रही जिससे प्रशंसक खिलाड़ियों के करीब नहीं पहुंच सके। इसके बाद पूरी टीम पीएम मोदी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंची थी। तूफान बेरिल के कारण भारतीय टीम की बारबाडोस से वापसी में विलंब हुआ। भारतीय टीम ने देश को दूसरा टी20 विश्व खिताब दिलाया जिससे आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म हुआ। भारत ने इससे पहले 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
ममता की हत्या! झारखंड में मां ने नवजात को नदी में फेंका, बच्ची की मौत; महिला अरेस्ट
नोएडा में साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा, डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनी महिला शिक्षिका; 1.40 लाख की ठगी
Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Bengaluru Engineer Suicide Case: इंजीनियर की मौत के बाद नींद से जागी पुलिस, पत्नी और उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited