होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पेट में कोकीन की 84 गोलियां छिपाकर भारत आई युगांडा की महिला, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक विदेशी महिला कोकीन की 84 गोलियों के साथ पकड़ी गई। यह महिला यूगांडा से मुंबई आई थी और उसने अपने पेट में 84 गोलियों को छिपाकर रखा था। जिसमें से 32 गोलियों को बाहर निकाला जा चुका है। बाकी गोलियां अभी तक नहीं निकल पाई हैं। महिला को कस्टम विभाग ने कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Crime (1)Crime (1)Crime (1)

फाइल फोटो

Mumbai Crime News: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है, जो पेट में कोकीन छिपाकर मुंबई लेकर आई थी। महिला यूगांडा से मुंबई आई थी और कस्टम अधिकारी ने विशेष जानकारी के आधार पर उसे रोककर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि उसने कोकीन अपने पेट में छिपाकर रखा था।

महिला के पेट से 84 में से 32 गोलियां निकाली गई

कस्टम्स अधिकारियों के अनुसार, महिला की जांच के दौरान उसके पेट में मादक पदार्थों की पुष्टि हुई है। संदिग्ध महिला को कस्टम विभाग द्वारा कड़ी पूछताछ की गई। इस दौरान महिला ने स्वीकार किया कि उसने अपने पेट में 84 गोलियां छिपाकर रखी हैं, जो कोकीन से भरी हुई थीं। इन 84 गोलियों में से 32 गोलियां अब तक बाहर निकल चुकी हैं, जबकि बाकी की गोलियां अभी तक नहीं निकल पाई हैं। पूछताछ के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

महिला को लाया गया अस्पताल

आज कोर्ट की अनुमति से उसे जे.जे. अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल करवाने के बाद इलाज किया जाएगा ताकि उसके पेट से बाकी ड्रग्स भी निकल जाएं और उसकी जान को कोई खतरा भी न रहे। अस्पताल में इलाज के बाद आरोपी को कानूनी प्रक्रियाओं के तहत आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले किया जाएगा। कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) अभी उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने महिला को ड्रग्स दिया था और जिसे महिला ड्रग्स की डिलीवरी देने वाली थी।

End Of Feed