पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर हमला

Maharashtra News: पूर्व कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया। एनसीपी नेताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर हमला।

Jitendra Awhad's car Attacked: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर हमला किया गया है। जानकारी के अनुसार, तीन अज्ञात लोगों ने जितेंद्र आव्हाड की गाड़ी पर हमला किया है। यह हमला ठाणे की तरफ जाते समय फ्री-वे रोड के पास हुआ है। हमलावर स्वराज संगठन के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खुद पर हुए हमले को लेकर क्या बोले जितेंद्र आव्हाड?

इस हमले के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेताओं ने हमले की निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि तीन लोगों ने मेरी कार पर हमला किया। जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त मेरे साथ चार पुलिसकर्मी थे, लेकिन, मैंने युवाओं पर कार्रवाई करने के लिए नहीं कहा। मैं कायरतापूर्ण हमलों से नहीं डरूंगा।

End Of Feed