ठाणे के भिवंडी में चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने शुरू की पूछताछ
ठाणे जिले के भिवंडी स्थित कोनगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने साई अपार्टमेंट से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस अपार्टमेंट में कुछ विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सांकेतिक फोटो।
महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी स्थित कोनगांव थाना क्षेत्र के साई अपार्टमेंट में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 40,000 रुपये का कीमती सामान भी जब्त किया है। इन सभी बांग्लादेशियों की जांच चल रही है।
चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली को मिली गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच दो और छह की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस अभियान को अंजाम दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रफीक अस्मत शेख (41 वर्ष), महमूदुल अस्मत शेख (22 वर्ष), अंसार शापत अली चौधरी (35 वर्ष) और शिवली फिरोज स्पेशल (33 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी मूलतः बांग्लादेश के जेसोर जिले के मुलगांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
पुलिस ने बताया कि इनके पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इस मामले में कोनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये लोग भारत में कैसे आए और यहां क्या कर रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
आज का मौसम, 23 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी-उत्तराखंड में आज बारिश के आसार, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी
Maha Kumbh 2025: टेंट सिटी में कैसे बुक करें कमरा, ये रहा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस; Customer Support Number
लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल; दो फरार
दिल्ली में महिला सम्मान योजना शुरू, केजरीवाल ने खुद कराया रजिस्ट्रेशन; बताई पूरी प्रक्रिया
Chhattisgarh: नारायणपुर से 15 IED कुकर बम बरामद, सुरक्षा बलों ने नाकाम किए नक्सलिओं के मंसूबे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited