मुंबई एयरपोर्ट पर सामान की तलाशी, बैग खुलते ही हक्के-बक्के रह गए अधिकारी; दो यात्री गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर सामान की तलाशी के दौरान जब अधिकारियों ने यात्री की बैग की चेकिंग की तो हक्के-बक्के रह गए। दरअसल, बैग में छिपाकर चार हॉर्निबल पक्षियों की तस्करी की जा रही थी, जिस संबंध में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।

सांकेतिक फोटो।

Mumbai News: सीमा शुल्क विभाग की वायु खुफिया इकाई ने मुंबई हवाई अड्डे पर दो यात्रियों से चार लुप्तप्राय धनेश (हॉर्नबिल) पक्षियों को बचाया, जो सामान में छिपाकर इनकी भारत में कथित तौर पर तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। इस सिलसिले में गिरफ्तार दो यात्रियों में एक महिला भी शामिल है। सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दोपहर में थाईलैंड से यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उनके सामान में पक्षी पाए जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

बैग में क्या निकला?

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई के ये यात्री - एक पुरुष और एक महिला - बैंकॉक से एयर इंडिया की उड़ान से हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनके सामान की तलाशी चार हॉर्नबिल पक्षी पाए गए, जिन्हें छिपा कर रखा गया था।’’ एक वन अधिकारी ने कहा कि चार हॉर्नबिल पक्षी विसायन और सुलावेसी प्रजाति के थे, जो एक लुप्तप्राय प्रजाति है। उन्होंने कहा, ‘‘ये हॉर्नबिल एक बैग के अंदर प्लास्टिक के डिब्बे में रखे गए थे जो चॉकलेट से भरा था।’’

बैंकॉक भेजे गए पक्षी

अधिकारी ने बताया कि पक्षी जीवित थे। बचाए जाने के बाद, उन्हें सामान्य वातावरण में रखा गया, पानी दिया गया और वन्यजीव विशेषज्ञों के परामर्श से भोजन दिया गया। उनके अनुसार, चूंकि ये पक्षी भारत के मूल निवासी नहीं थे, इसलिए उन्हें उचित औपचारिकताओं के बाद बैंकॉक वापस भेज दिया गया।

End Of Feed