Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में डूबने से चार लोगों की मौत, घर में पसरा मातम

महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना से मृतकों के घर में मातम पसर गया है।

drown

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : भाषा

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिले में गुरुवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 18 महीने के एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वसई इलाके में पहली घटना

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पालघर के वसई इलाके के भिगांव में हुई पहली घटना में 80 वर्षीय बुजुर्ग नताल डाबरे और उनकी बेटी मीनल डाबरे (56) की सुबह के समय भोला नहर में डूबने से मौत हो गई।

नहाते वक्त बच्चे की मौत

अधिकारी ने बताया कि पेल्हार के समीप जबरपाड़ा में 18 महीने का बच्चा रुद्र पिलाना अपने ही घर में पानी से भरे टब में डूब गया। उसके परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि तीसरी घटना में काशीगांव के रहने वाले इरफान पाशा की (31) घोड़बंदर में एक नहर में डूबने से मौत हो गयी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited