G 20 MEET: चार दिन मुंबई में रहेगा जाम, कई रूट्स पर व्हीकल्स रहेंगे बंद, जानिए रूट डायवर्जन का पूरा मैप

G 20 MEET: मुंबई में सोमवार को जी-20 बैठक शुरू हुई है। ऐसे में शहर के कई रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है। इसके लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन मैप भी तैयार किया गया है। सांताक्रुज (ईस्ट) में होटल ग्रैंड हयात के आसपास के कई रास्तों में बदलाव किया गया है।

जी-20 बैठक से रूट डायवर्जन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मुंबई के कई रास्तों में बड़ा बदलाव
  • मुंबई ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन मैप तैयार
  • ग्रैंड हयात के आसपास के कई रास्तों में बदलाव


Mumbai G 20 MEET: देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में सोमवार को जी-20 बैठक शुरू हो चुकी है। ऐसे में मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हुए हैं। वहीं शहर के लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है। यह जी-20 बैठक सोमवार सुबह (12 दिसंबर) से 16 दिसंबर तक चलेगी। ऐसे में मुंबई वासियों को जाम की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट डायवर्जन भी किए हैं, जिसके लिए पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन मैप भी तैयार किया गया है।

संबंधित खबरें

जी-20 की बैठक सांताक्रुज (ईस्ट) में होटल ग्रैंड हयात में होगी। चूंकि यह क्षेत्र वकोला यातायात विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए उन्होंने वाहनों के आवागमन पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। 12 से 16 दिसंबर के बीच नए ट्रैफिक दिशा निर्देश लागू होंगे। ये हैं मुंबई ट्रैफिक पुलिस की नई गाइडलाइंस-

संबंधित खबरें

नई गाइडलाइंसएमरजेंसी सेवाओं के वाहनों को छोड़कर, पुराना सीएसटी रोड, हनुमान मंदिर, नेहरू रोड से वकोला पाइप लाइन रोड से होटल की ओर आने वाले हर तरह के वाहनों की न तो एंट्री होगी और न ही पार्किंग। आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का एंट्री पटक कॉलेज रोड से छत्रपति शिवाजी नगर रोड तक होटल में वर्जित रहेगी। वहीं हनुमान मंदिर, नेहरू रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को मिलिट्री जंक्शन की ओर से होते हुए हंसबुगरा रोड या फिर अंबेडकर जंक्शन की ओर जाना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed