Ganeshotsav 2024: गणेशोत्सव को लेकर खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, मुंबई समेत महाराष्ट्र में दंगे भड़काने की साजिश को लेकर कड़ी सुरक्षा

Alert on Ganeshotsav 2024 in Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई समेत देश में कई जगह गणेशोत्सव की धूम है वहीं गणेशोत्सव को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट भी जारी किया है, गणेश विसर्जन के मौके पर कुछ असामाजिक तत्व शहर और राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में हैं।

मुंबई में गणेशोत्सव को लेकर खुफिया एजेंसियों का अलर्ट

मुख्य बातें
  • मुंबई सहित महाराष्ट्र में गणेशोत्सव को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी
  • गणेश विसर्जन के मौके पर कुछ असामाजिक तत्व शहर और राज्य में माहौल बिगाड़ने की फिराक में
  • लोगों से अफवाहों पर यकीन ना करने की अपील की गई है

Alert on Ganesh Visarjan 2024 in Mumbai: मुंबई सहित महाराष्ट्र में गणेशोत्सव (Ganeshotsav 2024) को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है, सूत्रों की अगर मानें तो खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक गणेश विसर्जन के मौके पर कुछ असामाजिक तत्व शहर और राज्य में माहौल बिगाड़ने की फिराक (Alert on Ganesh Visarjan ) में हैं। हाल ही में कई जगहों पर मूर्ति को खंडित करने के मामले सामने आए। इसी तर्ज पर ये असामाजिक तत्व कहीं मूर्ति को खंडित कर या गणपति की विसर्जन यात्रा में किसी कारनामे को अंजाम देकर दो समुदाय के बीच टेंशन निर्माण करने की कोशिश कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, शांति भंग करने के लिए आमादा ये असामाजिक तत्व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप फेक वीडियो का इस्तेमाल कर अफवाह भी फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि मुंबई पुलिस इन इंटेलिजेंस इनपुट पर और ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए किस तरह तैयार है।

End Of Feed