5000 CCTV कैमरों की निगरानी में होगा गणपति विसर्जन, 18000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात

Ganpati Visarjan 2023: मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर सत्यनारायण चौधरी ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत की। उन्होंने जानकारी दी कि 2800 पुलिस अधिकारी और 16,000 से ज्यादा पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिए सभी समुद्री तटों पर तैनात होंगे। CCTV, दंगा नियंत्रण समूह, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी और इसके अलावा स्पेशल कंट्रोल रूम भी बनाए गए है।

गणपति विसर्जन

Ganpati Visarjan 2023: महाराष्ट्र की सबसे बड़े पर्व गणेश उत्सव को 10 दिन मनाने के बाद अब बारी है गणपति बप्पा के विदाई की, जिसको लेकर मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र शासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुंबई भर में गिरगांव चौपाटी, जुहू बीच, अक्सा बीच, वर्सोवा बीच के साथ शिवाजी पार्क में प्रमुख बड़े गणेश मूर्तियों का विसर्जन होगा, जहां पर लाखों की भीड़ शामिल होगी।
संबंधित खबरें
उत्सव पर लाखों की भीड़ के बीच हमले की गुंजाइश को मद्दे नजर रखते हुए और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सीआरपीएफ, दंगा नियंत्रण समूह, बीडीडीएस, QRT और डॉग स्क्वाड को सक्रिय किया गया है। कुल मिलाकर 50,000 जवान गणेश उत्सव में सुरक्षा की निगरानी करेंगे। कुल 5000 सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन के जरिए जरिए रास्तों की निगरानी की जाएगी।
संबंधित खबरें

BMC ने बनाए 242 कृत्रिम तालाब

संबंधित खबरें
End Of Feed