Maharashtra Elections: वोटरों की बल्ले-बल्ले, वोट करने वालों को मुंबई के इन रेस्त्रां में मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने वालों को रेस्त्रां में खाना खाना पर डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए उन्हें अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाना है और उन्हें इस ऑफर का लाभ मिल जाएगा। देखें किन रेस्त्रां में आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

Maharashtra Elections

फाइल फोटो।

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। लोग उत्साहपूर्वक अपना वोट डाल रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिख रही हैं। इसी बीच मुंबई में वोट करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुंबई के रेस्त्रां ने एक ऑफर निकाला है, जिसके तहत विधानसभा चुनाव में मतदान करने वालों को खाने पर डिस्काउंट मिलेगा। मुंबई के कई रेस्त्रां और फूड आउटलेट बुधवार और गुरुवार को मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के बाद लगभग 20 प्रतिशत तक छूट दे रहे हैं।

मुंबई वासियों को मिलेगा खास लाभ

बता दें कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में मुंबई में कम वोटिंग होती है, जिस वजह से यह ऑफर लाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वोट डाले। मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए, नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मुंबई इकाई ने बुधवार और गुरुवार को शहर के कई रेस्त्रां में सभी मतदाताओं को 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।

ऑफर का कैसे उठाए लाभ?

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए मतदाताओं को अपना मतदाता पहचान पत्र लाना होगा और साथ ही इस बात के प्रमाण के रूप में अपनी स्याही लगी हुई उंगलियां भी दिखानी होंगी कि उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान किया है।

इन रेस्त्रां में उठा सकते हैं लाभ

सिल्वर बीच कैफ़े
नोम नोम खार
एस्टेला
अकिना
द सैसी स्पून
सैज़ कैफ़े
पिंग्स
नक्शा
तमक
तफ़तून
लाइला
ईवी - पवई और वर्ली
डोना डेली
शाइ
बोनोबो
जामजार डिनर
सोशल - सभी आउटलेट
स्मोक हाउस डेली - सभी आउटलेट
लॉर्ड ऑफ़ द ड्रिंक्स
नॉट जस्ट तमाशा
गार्नेट
फ़्लाइंग सॉसर
स्टेप्स कैफ़े, बांद्रा
ग्रेट पंजाब, दादर
पिंट्स ऑफ़ विज़डम, बीकेसी
ओह सो सिली खार
मिर्ची और माइम, पवई और ठाणे
मदीरा और माइम, पवई
ज़िमा
शवर्मा फैक्ट्री
जोश: इंडियन ईट स्ट्रीट
समाशोधन गृह
टीएटी-विक्रोली
क्यू सेरा सेरा-अंधेरी
ब्ला - बीकेसी और सांताक्रूज़ आउटलेट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited