Maharashtra Elections: वोटरों की बल्ले-बल्ले, वोट करने वालों को मुंबई के इन रेस्त्रां में मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने वालों को रेस्त्रां में खाना खाना पर डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए उन्हें अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाना है और उन्हें इस ऑफर का लाभ मिल जाएगा। देखें किन रेस्त्रां में आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

फाइल फोटो।

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। लोग उत्साहपूर्वक अपना वोट डाल रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिख रही हैं। इसी बीच मुंबई में वोट करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुंबई के रेस्त्रां ने एक ऑफर निकाला है, जिसके तहत विधानसभा चुनाव में मतदान करने वालों को खाने पर डिस्काउंट मिलेगा। मुंबई के कई रेस्त्रां और फूड आउटलेट बुधवार और गुरुवार को मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने के बाद लगभग 20 प्रतिशत तक छूट दे रहे हैं।

मुंबई वासियों को मिलेगा खास लाभ

बता दें कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में मुंबई में कम वोटिंग होती है, जिस वजह से यह ऑफर लाया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपना वोट डाले। मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए, नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की मुंबई इकाई ने बुधवार और गुरुवार को शहर के कई रेस्त्रां में सभी मतदाताओं को 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।

ऑफर का कैसे उठाए लाभ?

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए मतदाताओं को अपना मतदाता पहचान पत्र लाना होगा और साथ ही इस बात के प्रमाण के रूप में अपनी स्याही लगी हुई उंगलियां भी दिखानी होंगी कि उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान किया है।

End Of Feed