टिकट खरीदकर सफर करने पर मिलेगा 10 हजार रुपये का इनाम! आज से कोई बिना टिकट रेल यात्रा नहीं करेगा

आज के बाद कोई भी ट्रेन में बिना टिकट यात्रा नहीं करेगा। बिना टिकट यात्रा करके जितने रुपये बचाएंगे, उससे कहीं ज्यादा यानी 10 हजार रुपये का कैश प्राइज जीतने का अवसर नहीं गंवा सकते। इसके अलावा बिना टिकट यात्रा करने पर दंड और देना पड़ता है। जानिए कैसे मिलेगा 10 हजार रुपये का कैश प्राइज-

Mumbai-Railway-reward.

सेंट्रल रेलवे लेकर आया खास योजना

ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले कई लोगों को आपने देखा होगा। हो सकता है कभी आपने भी बिना टिकट यात्री की होगी। लेकिन सेंट्रल रेलवे एक ऐसी स्कीम लेकर आया है, जिसके बाद हर कोई टिकट खरीदकर ही सफर करेगा। बिना टिकट यात्रा करने वाले पकड़े जाने पर पहले भी पछताते रहे हैं, आगे भी पछताएंगे। क्योंकि सेंट्रल रेलवे टिकट खरीदकर यात्रा करने वाले को डेली 10 हजार रुपये का कैश प्राइज और हफ्ते के बम्पर इनाम में 50 हजार रुपये कैश देगा। चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से।

सेंट्रल रेलवे ने नियमित लोकल ट्रेन में सफर को और भी आकर्षक बना दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अब टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रि लकी यात्री योजना में शामिल होंगे। इस योजना के तहत लकी विजेता को हर रोज 10 हजार रुपये का कैश प्राइज मिलेगा। यही नहीं वीकली बंपर प्राइज में लकी टिकट होल्डर को 50 हजार रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - दो रूटों को जोड़कर एक करेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, सुहाने सफर के साथ यात्रा का समय भी बचेगा

क्या करना होगा

ट्रेन में सफर तो आप करते ही हैं। बस आपको ध्यान रखना है कि टिकट लेकर ही ट्रेन का सफर करें। टिकट लेकर मुंबई लोकल में सफर करने वाले यात्री अपने आप इस लकी यात्री योजना में शामिल हो जाएंगे। जिन यात्रियों के पास सीजन पास होगा, वह भी इस योजना का हिस्सा होंगे।

कैसे मिलेगा कैश प्राइज

टिकट लेकर आप ट्रेन का सफर करने के साथ ही इस योजना में शामिल हो जाएंगे। फिर उपनगरीय रेल सेवा में किसी भी स्टेशन पर टिकट चैकर रैंडमली किसी एक व्यक्ति को पकड़कर उनसे उनका टिकट मांगेंगे। अगर उस व्यक्ति के पास वैध टिकट होगी तो वही व्यक्ति लकी यात्री योजना का विजेता होगा और उसे 10 हजार रुपये कैश इनाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - ये शहर है भारत की मसाला दानी, जानें कौन-कौन से मसाले होते हैं यहां

कब शुरू होगी योजना

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह योजना अगले हफ्ते शुरू हो सकती है और 8 हफ्तों तक जारी रहेगी। इस योजना का मकसद यात्रियों को टिकट लेकर या सीजन पास के जरिए ही सफर करने के लिए प्रेरित करना है। FCB इंटरफेस कॉम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से सेंट्रल रेलवे इस योजना को ला रही है। इस योजना के लिए यात्रियों को किसी भी तरह का अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा।

20 फीसद यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं

सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों में हर रोज लगभग 40 लाख यात्री सफर करते हैं। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 20 फीसद यात्री बिना टिकट के यात्रा करते हैं। सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिपेशल ऑफिसर स्वनिल नीला के अनुसार टिकट चेकिंग अभियान के दौरान हर रोज 4 से 5 हजार यात्री बिना टिकट के यात्रा करते हुए पाए जाते हैं। इस अभियान का उद्देश्य यही है कि यात्री नियमित तौर पर टिकट लेकर ही यात्रा करें। हर दिन एक लकी विजेता को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा और हर हफ्ते 50 हजार रुपये का एक लकी विजेता भी होगा।

ये भी पढ़ें - ईद पर 32 लाख मुस्लिमों को मिलेगी मोदी किट, जानें Kit में क्या कुछ होगा

नीला ने बताया कि स्टेशल पर टिकट चेकर रेंडमली किसी भी व्यक्ति से टिकट की मांग कर सकते हैं। अगर उस भाग्यशाली यात्री के पास वैलिट टिकट या सीजन पास हुआ तो उसे विजेता घोषित किया जाएगा। वैरिफिकेशन के बाद लकी विजेता को उसका 10 हजार रुपये का कैश इमान दे दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited