Mumbai Hoarding Collapse: 16 लोगों की जान लेने वाले घाटकोपर होर्डिंग कंपनी का मालिक भावेश भिड़े उदयपुर गिरफ्तार

Ghatkopar Mumbai Hoarding Collapse Update: मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग के गिरने से 16 लोगों की मौत हो गयी थी, इस होर्डिंग को लगाने वाली विज्ञापन एजेंसी ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भिंडे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुंबई होर्डिंग हादसे का आरोपी भावेश भिड़े गिरफ्तार

मुख्य बातें

  1. मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग लगाने के लिए जिम्मेदार विज्ञापन एजेंसी का मालिक भिंडे गिरफ्तार
  2. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उदयपुर से मुख्य आरोपी भावेश भिंडे को दबोचा
  3. मुंबई में धूल भरी तेज आंधी में होर्डिंग गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी

Ghatkopar Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग मामले में बड़ी खबर सामने आई, इसे लगाने वाली कंपनी के मालिक भावेश भिंडे को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया है, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उदयपुर से मुख्य आरोपी भावेश को गिरफ्तार कर मुंबई लेकर आ रही है गौर हो कि घाटकोपर में होर्डिंग के गिरने से 16 लोगों की मौत हो गयी थी, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा टीम ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग लगाने के लिए जिम्मेदार विज्ञापन एजेंसी ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भिंडे को गिरफ्तार किया।

गौर हो कि मुंबई में सोमवार को धूल भरी तेज आंधी में होर्डिंग गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हुए थे इससे पहले सोमवार को पुलिस ने होर्डिंग के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली, भावेश की कंपनी के पास होर्डिंग लगाने का ठेका था।

66 घंटे तक तक खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया

वहीं इससे पहले बीएमसी ने मुंबई के घाटकोपर इलाके में उस जगह पर खोज एवं बचाव अभियान को अब बंद करने की घोषणा की है, जहां एक विशालकाय होर्डिंग गिर गया था। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार यानी 16 मई को यह जानकारी दी, अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम बेमौसम बारिश और तेज आंधी के दौरान छेड़ानगर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर लगा विशालकाय होर्डिंग गिर गया था, जिसके बाद उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए 66 घंटे तक तक खोज एवं बचाव अभियान चलाया गया।

End Of Feed