Godan Express Fire: नासिक में गोदान एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी
नासिक रोड स्टेशन के पास शुक्रवार को गोदान एक्सप्रेस में आग लग गई। आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पाकर संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे।
गोदान एक्सप्रेस में लगी आग।
Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को एक ट्रेन में आग लग गई। बताया जा रहा है कि मुंबई से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस में आग लग गई। यह हादसा नासिक रोड स्टेशन के पास हुआ, जहां गोदान एक्सप्रेस के दो कोच में आग लग गई।
यात्रियों में मची अफरा तफरी
आग लगने के बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। साथ ही आग लगने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया, जिसके बाद यात्री भागते दिखे। आग लगने की सूचना पाकर संबंधित कर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited