साईं मूर्ति विवाद के बीच चर्चा में भक्तों की श्रद्धा, 1 करोड़ के दीपक समेत करोड़ों का दान

Shirdi Sai Baba: शिरडी के साईंधाम में साईंबाबा के एक भक्त ने सोने का एक दिया दान किया, जिसकी वजन करीब 1 किलो 434 ग्राम है। वहीं इसकी कीमत करोड़ो में है-

साईंबाबा के एक भक्त ने दान किया सोने के दिए

Shirdi Sai Baba: शिरडी के साईंधाम में श्रद्धा सबूरी का संदेश देने वाले साईंबाबा के दर्शन करने रोजाना, हजारों की संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। कई साईंभक्त उनके चरणों में हजारों-लाखों का दान करत रहते हैं। हाल ही एक भक्त ने बाबा के दरबार में एक किलों का एक दिया दान किया है, इ दिये की कीमत लाखों में नहीं करोड़ में है।

1 किलो 434 ग्राम दिये का वजन

साईंबाबा की मूर्ति विवाद कर बीच शिरडी के साईंधाम में डेढ़ किलों सोने की बनी पंचरती आरती दीपक का दान किया गया। एक साँईभक्त ने शनिवार को आकर्षक नक्काशी की यह 1 किलो 434 ग्राम वजन के सोने की पंचरती दीपक दान किया है। इस पंचरति की लागत लगभग 1 करोड़ रुपये है। वहीं से बड़ी ही खूबसूरती से डिजाइन किया गया है।

End Of Feed