पुणे में फ्लाइट की सीट के नीचे मिला 78 लाख के सोने का पेस्ट, कस्टम विभाग के हत्थे चढ़ा यात्री

पुणे में एक प्लेन में सीट के नीचे से 78 लाख रुपये के सोने का पेस्ट मिला है। इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया है।

arrests image

सांकेतिक फोटो।

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने विमान की सीट के नीचे पाइप में छिपाकर रखे गए 78 लाख रुपये मूल्य के सोने के पेस्ट को जब्त करने के बाद एक यात्री को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि जानकारी के आधार पर बुधवार को दुबई से आए यात्री को पकड़ा गया, लेकिन उसकी व्यक्तिगत तलाशी या सामान की जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

यात्री से पूछताछ में हुआ खुलासा

कस्टम अधिकारी ने बताया कि चूंकि यात्री का व्यवहार बहुत संदिग्ध था, इसलिए उससे पूछा गया कि क्या उसने विमान में कुछ छिपाया है। चूंकि उसके जवाबों से संदेह और बढ़ गया, इसलिए उसकी सीट और विमान में कुछ अन्य स्थानों की तलाशी ली गई।

अधिकारियों ने सोने का पेस्ट किया जब्त

तलाशी के दौरान जिस सीट पर वह बैठा था उसके नीचे एक पाइप में सोने के पेस्ट का एक पैकेट छिपा हुआ मिला। अधिकारी ने बताया कि जब्त किया गया सोना 24 कैरेट का है और वजन 1,088.3 ग्राम है। उन्होंने कहा कि इसकी कीमत 78 लाख रुपये है।

इनपुटः भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited