Gold Price Today in Mumbai, 30 Oct-24: छोटी दिवाली पर क्या है सोने-चांदी का रेट, तुरंत करें चेक

Gold Price Today in Mumbai, ( 30 Oct-24), मुंबई में आज का सोने का भाव: छोटी दिवाली के मौके पर आज सोने की कीमत में उछाल आया है। वहीं चांदी की चमक भी बरकरार है। आइए जानते हैं कि मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर समेत अन्य शहरों में आज सोने और चांदी की क्या कीमत है?

Mumbai Gold Rate

मुंबई में सोने का भाव

मुंबई में आज का सोने का भाव (Gold Price Today in Mumbai): छोटी दिवाली पर आज सोने के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है। मुंबई में आज सोना 340 रुपये महंगा हुआ है। बुधवार को दोपहर 3 बजे के करीब 24 कैरेट सोने का रेट 79,680 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। आज 22 कैरेट सोने का भाव 73,040 और 18 कैरेट सोने का दाम 59,760 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ। एक दिन पहले मंगलवार को सोने की कीमत 79,340 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं पिछले हफ्ते 23 अक्टूबर को सोने का रेट 77,910 रुपये था। जिसकी तुलना में आज सोने का भाव 1770 रुपये बढ़ा है।

मुंबई में सोने की प्रति ग्राम की कीमत

  • 24 कैरेट सोने की कीमत 7,968 रुपये प्रति ग्राम
  • 22 कैरेट सोने की कीमत 7,304 रुपये प्रति ग्राम
  • 18 कैरेट सोने की कीमत 5,976 रुपये प्रति ग्राम

आज चांदी के दाम में मामूली बढ़त

आज चांदी के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। मुंबई में बुधवार को चांदी का रेट 180 रुपये महंगा हुआ है। आज दोपहर 3 बजे के करीब एक किलोग्राम चांदी 98,680 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। मंगलवार को चांदी की कीमत 98,860 रुपये दर्ज हुई थी। पिछले हफ्ते 23 अक्टूबर को चांदी का दाम 97,100 रुपये प्रति किलोग्राम था। जिसकी तुलना में आज चांदी का रेट 1580 रुपये बढ़ा है। यह डाटा bullions.co.in की वेबसाइट से लिया गया है। गौरतलब कि सोने-चांदी की कीमत में दिनभर उतार-चढ़ाव जारी रहता है, इसलिए सोना-चांदी खरीदने से पहले ताजा रेट जरूर जान लें।

ये भी पढ़ें - दिवाली के दिन मिल रहा जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का मौका, नए साल पर निकलेगा ड्रॉ

अन्य शहरों में आज सोने का रेट

शहरसोने के दाम(24 कैरेट/ 10 ग्राम)सोने के दाम(22 कैरेट/ 10 ग्राम)पिछले दिन सोने का दाम
मुंबई79,68073,04079,340
दिल्ली79,56072,93079,210
नोएडा79,70073,05879,370
लखनऊ79,70073,05879,370
जयपुर79,67073,03179,330
पुणे79,68073,04079,340
कोलकाता79,58072,94879,240
अन्य शहरों में आज चांदी के दाम

शहरचांदी के दाम प्रति 1 किलोपिछले दिन चांदी का दाम
मुंबई98,68098,860
दिल्ली98,57098,690
नोएडा98,71098,880
लखनऊ98,75098,880
जयपुर98,67098,840
पुणे98,68098,860
कोलकाता98,55098,730

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited