मुंबई एयरपोर्ट पर फिर पकड़ी गई सोने की तस्करी, 8.47 करोड़ का गोल्ड किया गया जब्त, 5 लोग अरेस्ट
मुंबई एयरपोर्ट पर 13 से 15 मार्च के बीच तीन अभियान चलाए गए, जिसमें करीब 10 किलो सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 8.47 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।



मुंबई एयरपोर्ट पर फिर पकड़ी गई सोने की तस्करी
Mumbai: बीते सप्ताह ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीमा शुल्क विभाग ने 21 किलो सोना जब्त किया गया है। इस सोने की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है। उसी प्रकार से सोमवार, 17 मार्च को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन के अभियान के दौरान 10 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 8.47 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार अभियानों के दौरान एयरपोर्ट के तीन निजी कर्मियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
8 करोड़ से अधिक का सोना जब्त
अधिकारियों ने बताया कि ये जब्तियां 13 से 15 मार्च के बीच की गईं। कुछ आरोपियों ने अपने कपड़ों और अंतःवस्त्रों में यह सोना छिपाया हुआ था। सीमा शुल्क के एक अधिकारी ने अभियान का ब्यौरा देते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक निजी कर्मचारी को रोका गया और उसकी पैंट की जेबों में छह अंडाकार के कैप्सूल पाए गए। इन कैप्सूल में मोम के रूप में, 24 कैरेट के सोने का 2.8 किलोग्राम चूर्ण था और इसकी कीमत 2.27 करोड़ रुपये आंकी गई।
अधिकारी ने बताया कि बरामदगी के बाद व्यक्ति को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, दूसरी जब्ती उस समय हुई जब अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान क्षेत्र में कार्यरत एक अन्य निजी कर्मचारी को रोका गया। अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क अधिकारियों ने मोम के रूप में 2.9 किलोग्राम शुद्ध सोने का चूर्ण पाया, जिसकी कीमत 2.36 करोड़ रुपये है। यह सोना सात अंडाकार कैप्सूल में रखा हुआ था और व्यक्ति के अंत:वस्त्रों में छिपाया गया था। उन्होंने बताया कि बरामदगी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
तीसरे अभियान में मिला 1.6 किलोग्राम सोना
इसके बाद तीसरे अभियान के दौरान हवाई अड्डे पर एक अन्य निजी कर्मचारी को पकड़ा गया और उसके अंत: वस्त्रों में मोम के रूप में छिपाकर रखे गए, 24 कैरेट सोने के 1.6 किलोग्राम चूर्ण से भरे दो पैकेट बरामद किए गए, जिनकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद कर्मचारी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में ग्राहक सेवा अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान के शौचालयों और पेंट्री के कूड़े से भरे थैलों की तलाशी के दौरान दो काले रंग की थैलियां पाईं, जिनमें मोम के रूप में शुद्ध सोने का 3.1 किलोग्राम चूर्ण था, जिसकी कीमत 2.53 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
IPL में जमकर लग रहा सट्टा, नवी मुंबई में सट्टेबाजी रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर ले जाने पर नहीं होगी FIR, पुलिस करेगी ये कार्रवाई, दूर कर लें अपनी कंफ्यूंजन
Bareilly Train Accident: इफको फैक्टरी जा रही मालगाड़ी की 4 बोगियां डीरेल, रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त
आज का मौसम, 29 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर तेज हवाओं का दौर जारी, राजस्थान में गिरा तापमान; जानें यूपी-बिहार में मौसम का हाल
Prayagraj Murder: एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की सोते समय हत्या, घर की खिड़की से मारी गई गोली
Sarkari Naukri 2025: इन विभागों में सरकारी नौकरियों की बहार, 10वीं 12वीं पास के लिए भी सुनहरा मौका
Hindi Mahino ke Naam: चैत्र माह से शुभारंभ होता है नए विक्रम संवत् का, जानिए हिंदू पंचांग के अनुसार हिंदी महीनों के क्या नाम हैं
IPL में जमकर लग रहा सट्टा, नवी मुंबई में सट्टेबाजी रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
एक्सप्रेसवे पर टू व्हीलर ले जाने पर नहीं होगी FIR, पुलिस करेगी ये कार्रवाई, दूर कर लें अपनी कंफ्यूंजन
FPI Investment: विदेशी निवेशकों का भारत को लेकर पॉजिटिव नजरिया बरकरार, SEBI के फैसले से FPI होंगे आकर्षित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited