महिलाओं के लिए गुड न्यूज, मुंबई में CSMT समेत इन स्टेशनों पर लगाए जाएंगे 13 स्तनपान पॉड

Breastfeeding Pod : मध्य रेलवे ने यात्रा के दौरान अपने बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए मुंबई मंडल के सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 13 अत्याधुनिक नर्सिंग पॉड स्थापित किए जाएंगे।

मुंबई में 7 रेलवे स्टेशनों पर अत्याधुनिक नर्सिंग पॉड स्थापित किए जाएंगे। (तस्वीर-bccl)

Breastfeeding Pod : मध्य रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि यात्रा के दौरान अपने बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए मुंबई मंडल के सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 13 अत्याधुनिक नर्सिंग पॉड स्थापित किए जाएंगे। मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), दादर, ठाणे, कल्याण, पनवेल और लोनावाला स्टेशनों पर नर्सिंग पॉड स्थापित किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

नर्सिंग पॉड में होगी ये सुविधाएं

संबंधित खबरें

इन नर्सिंग पॉड में आरामदायक गद्देदार बैठने की जगह, डायपर बदलने के लिए एक समर्पित केंद्र, हवा के लिए एक पंखा, एक लाइट और गंदे डायपरों के निस्तारण के लिए एक कूड़ेदान भी होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed