Mumbai News: जिम ट्रेनर ने इस बात को लेकर खोया आपा, युवक पर मुदगल से किया वार, आरोपी गिरफ्तार

Mumbai News: राजधानी मुंबई के मुलुंड इलाके में स्थित एक जिम ट्रेनर ने किसी बात को लेकर एक्सरसाइज कर रहे 20 वर्षीय युवक पर लकड़ी के मुदगल से वार किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Mumbai Crime News

जिम ट्रेनर ने मुदगल से किया युवक पर वार

तस्वीर साभार : IANS
मुख्य बातें
  • वर्कआउट कर रहे युवक पर मुदगल से वार
  • आरोपी ट्रेनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ पूरा मामला

Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मुलुंड इलाके में एक जिम ट्रेनर द्वारा युवक के सिर पर मुदगल से हमला करने का एक मामला सामने आया है। घटना के बाद युवक की शिकायत पर आरोपी ट्रेनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जिम में खड़े 20 वर्षीय युवक पर अचानक मुदगल से हमला करते जिम ट्रेनर की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

जिम ट्रेनर ने मुदगल से किया युवक पर हमला

मुंबई के मुलुंड इलाके में स्थित एक जिम मुदगल से हमला करने वाली वीडियो में देखा गया कि खाकी रंग के कपड़े पहना युवक व्यायाम कर रहा था। तभी काले रंग के कपड़े पहने एक शख्त ने उस पर मुदगल से वार कर दिया। पुलिस ने बताया कि ये घटना 17 जुलाई की है। सीटीवीवी वीडियो के अनुसार, युवक जिम में अन्य लोगों से साथ बात करते हुए वर्कआउट कर रहा है। वहीं उससे कुछ दूरी पर जिम ट्रेनर उसको लगातार घूर रहा है। कुछ ही देर बाद ट्रेनर उसकी ओर एक मुदगल लेकर बढ़ता है और सिर पर दे मारता है। उसकी इस हरकत से आस पास के लोग हैरान रह जाते हैं और उसे रोकते रोकने लगते हैं। इस दौरान पीड़ित सिर पकड़ कर बैठा हुआ दिखाई दिया। इस फुटेज में जिम ट्रेनर अपनी हरकत के लिए शर्मिंदा होने की बजाय लोगों से खुद को छुड़ाकर फिर उसे मारने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश करता है। इस दौरान एक शख्स उसे खींच कर वहां से दूर ले गया। ताकि घटना को और बढ़ने से रोका जा सके।

जिम ट्रेनर ने इस बास को लेकर किया युवक पर वार

इस मामले में पीड़ित युवक युगेश की शिकायत पर नवघर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया। कथित तौर पर पूछताछ में जिम ट्रेनर ने बताया कि युवक वर्क आउट के दौरान उसे घूर रहा था जो उसे पसंद नहीं आया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited