हाजी अली से वर्ली पहुंचना हुआ आसान, कोस्टल रोड का एक और हिस्सा खुला; लेकिन दो दिन रहेगा बंद
मुंबई में कोस्टल रोड का एक और हिस्सा कल यानी गुरुवार को खुल गया। इससे हाजी अली की ओर से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक पहुचना आसान हो गया। लेकिन अभी इस रूट पर काम पूरा नहीं हुआ है। इसलिए हफ्ते में दो दिन यह रूट बंद रहेगा। जाने से पहले इस खबर को पढ़ लें।
मुंबई में कोस्टल रोड का एक और हिस्सा खुला
मुंबई को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए कोस्टल रोड का निर्माण हुआ है, जिससे कई इलाकों को जाम से मुक्ति मिली है। अब इस कोस्टल रोड का 3.5 किमी लंबा एक और हिस्सा खोल दिया गया है। कोस्टल रोड के इस हिस्से के खुलने से उपनगरीय इलाके से दक्षिण मुंबई की ओर जाने में अब कम समय लगेगा।
हाजी अली से खान अब्दुल गफ्फार खान रोड वर्ली तक बने कोस्टल रोड के इस हिस्से को गुरुवार सुबह 7 बजे वाहनों के लिए खोल दिया गया। यह 3.5 किमी लंबा हिस्सा 12 किमी लंबे मुंबई कोस्टल रोड का भाग है।
कोस्टल रोड के इस हिस्से के खुल जाने से यात्रियों को भारी ट्रैफिक से निजात मिलेगी। BMC के अधिकारी ने बताया कि अब गाड़ियों को हाजी अली से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी और यह सफर चंद मिनटों में ही पूरा हो जाएगा।
बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि यह कैरिजवे सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 से रात 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रहेगा। बता दें कि इस कॉरिडोर को अभी वाहनों की आवाजाही के लिए अस्थायी तौर पर खोला गया है, ताकि लोग कोस्टल रोड से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक जा सकें। शनिवार और रविवार को इसे बंद रखा जाएगा, ताकि इस पर अन्य कार्यों को अंतिम रूप दिया जा सके।
ये भी पढ़ें - इन 10 चीजों से है वाराणसी की पहचान, ये नहीं किया तो काशी को समझा ही नहीं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को ही इस हिस्से का निरीक्षण किया था। तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोस्टल रोड प्रोजेक्ट का 91 फीसद हिस्सा पूरा हो चुका है। कोस्टल रोड प्रोजेक्ट के 9.5 किमी लंबे दक्षिणी कॉरिडोर पर वर्ली में बिंदू माधव चौक से मरीन ड्राइव तक इसी साल 11 मार्च को खोला गया था।
इसके बाद 10 जून को मरीन ड्राइव से हाजी अली क्षेत्र में लोटस जंक्शन तक 6.25 किमी नॉर्थ बाउंड कैरिजवे को वाहनों के लिए खोला गया था। 13 हजार 983 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का काम 13 अक्तूबर 2018 को शुरू हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
Dausa News: नहीं बच सका बोरवेल में फंसा मासूम, 55 घंटे बाद निकला था बाहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, साहरनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited