हाजी अली से वर्ली पहुंचना हुआ आसान, कोस्टल रोड का एक और हिस्सा खुला; लेकिन दो दिन रहेगा बंद

मुंबई में कोस्टल रोड का एक और हिस्सा कल यानी गुरुवार को खुल गया। इससे हाजी अली की ओर से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक पहुचना आसान हो गया। लेकिन अभी इस रूट पर काम पूरा नहीं हुआ है। इसलिए हफ्ते में दो दिन यह रूट बंद रहेगा। जाने से पहले इस खबर को पढ़ लें।

मुंबई में कोस्टल रोड का एक और हिस्सा खुला

मुंबई को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए कोस्टल रोड का निर्माण हुआ है, जिससे कई इलाकों को जाम से मुक्ति मिली है। अब इस कोस्टल रोड का 3.5 किमी लंबा एक और हिस्सा खोल दिया गया है। कोस्टल रोड के इस हिस्से के खुलने से उपनगरीय इलाके से दक्षिण मुंबई की ओर जाने में अब कम समय लगेगा।

हाजी अली से खान अब्दुल गफ्फार खान रोड वर्ली तक बने कोस्टल रोड के इस हिस्से को गुरुवार सुबह 7 बजे वाहनों के लिए खोल दिया गया। यह 3.5 किमी लंबा हिस्सा 12 किमी लंबे मुंबई कोस्टल रोड का भाग है।

कोस्टल रोड के इस हिस्से के खुल जाने से यात्रियों को भारी ट्रैफिक से निजात मिलेगी। BMC के अधिकारी ने बताया कि अब गाड़ियों को हाजी अली से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी और यह सफर चंद मिनटों में ही पूरा हो जाएगा।

End Of Feed