महाराष्‍ट्र में रिकॉर्डतोड़ गर्मी : हीटस्‍ट्रोक के 475 संदिग्ध मामले सामने आए, डॉक्‍टर ने बताए बचने के रामबाण उपाय

Heat Wave in Maharashtra : पुणे में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है। शिवाजीनगर वेधशाला में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री तक पहुंच गया है। गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) शहर में किसी भी पुष्ट या संदिग्ध हीटस्ट्रोक के मामलों की सूक्ष्‍मता से जांच भी करेगी।

महाराष्‍ट्र में हीटस्‍ट्रोक कई मामले सामने आए हैं। (सांकेतिक चित्र)

Heat Wave in Maharashtra : जहां एक ओर देश में कोरोना का खतरा फिर से मंडराने लगा है तो वहीं गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। महाराष्‍ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में हीटस्‍ट्रोक के ताजा आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। जिसमें बताया है क‍ि 1 मार्च से 17 अप्रैल के बीच हीटस्ट्रोक के 475 संदिग्ध मामले सामने आए। इसमें रविवार को मुंबई के खारघर में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान गर्मी से संबंधित बीमारी का अनुभव करने वाले व्यक्तियों को शामिल नहीं किया गया है। बताया गया है क‍ि अधिकांश संदिग्ध मामले मुंबई उपनगरों में दर्ज किए गए हैं, इसके बाद नंदुरबार, यवतमाल और उस्मानाबाद हैं। कुल मामलों में से अप्रैल में 207 मामले दर्ज किए गए, जबकि मार्च में 268 मामले दर्ज किए गए। निष्‍कर्षस्‍वरूप कहा जा रहा है क‍ि हीटस्‍ट्रोक के मामलों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है।

महाराष्‍ट्र में गर्मी का ये है हाल

पुणे शहर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। शहर के शिवाजीनगर वेधशाला में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) शहर में किसी भी पुष्ट या संदिग्ध हीटस्ट्रोक के मामलों की सूक्ष्‍मता से जांच भी करेगी। विशेषज्ञों की मानें तो भारत में हीटस्ट्रोक के कारण होने वाली मौतें असामान्य नहीं हैं। लगभग हर साल अप्रैल से शुरू होने वाले अस्पतालों के आपातकालीन विभागों में हीटस्ट्रोक के मामले सामने आते हैं। इस साल भी कई राज्यों और शहरों के अस्पतालों में पहले से ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है। महाराष्ट्र में अप्रैल की शुरुआत से ही तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जहां 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
End Of Feed