महाराष्ट्र में तबाही मचाने आ रही बारिश, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा; इन जिलों में रेड अलर्ट
Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी में भारी बारिश की चेतावनी जताई गई है। 14 जुलाई के लिए यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है।
महाराष्ट्र में भारी बारिश
Maharashtra Weather Forecast: देश में मॉनसून के एक्टिव होने भारी बारिश दर्ज की जा रही है। खासकर, दक्षिण के राज्यों में मूसलाधार बारिश से हालात बेकाबू हैं। लेकिन, इसका असर पश्चिम के राज्यों में पड़ता दिखाई दे रहा है। अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को रायगढ़ और रत्नागिरी के तटीय जिलों और पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर तथा सतारा के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और 14 जुलाई को भारी बारिश होने की चेतावनी दी।
मौसम विभाग ने रविवार को ठाणे जिला और मुंबई में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए पहले ही ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार सतारा और कोल्हापुर में रविवार को घाट क्षेत्रों में कई स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है।
राज्य के अन्य हिस्सों में भी मध्यम बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा कि 11 जुलाई से मॉनसून गतिविधियां तेज हुई हैं और दो से तीन दिन तक इसका अधिक प्रभाव रहेगा।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited