Mumbai: गारमेंट एग्जीबिशन के चेंजिंग रूम में लगा था हिडन कैमरा, ऐसे खुला खौफनाक राज

Mumbai Crime News: पुलिस ने एक एग्जीबिशन के महिला चेंजिंग रूम में कैमरा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चिंचपोकली में चल रही एक गारमेंट्स एग्जीबिशन के चेंजिंग रूम में कैमरा फिट किया हुआ था, जिससे उन्होंने कई महिलाओं की रिकॉर्डिंग की हुई थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुख्य बातें
  • महिला चेंजिंग रूम में कैमरा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया
  • गारमेंट्स एग्जीबिशन के चेंजिंग रूम में कैमरा फिट किया हुआ था
  • एक लड़की की कैमरे पर नजर गई तो खुला राज

Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने चिंचपोकली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने महिला चेंजिंग रूम में कैमरा (Hidden Camera) फिट किया हुआ था। दरअसल चिंचपोकली में हाल ही में एक गारमेंट्स एग्जीबिशन हुआ। इस एग्जीबिशन के महिला चेंजिंग रूम में पुलिस को कैमरा मिला हैं। मामला कालाचौकी पुलिस थाने का है। पुलिस ने कहा है कि कैमरे के फुटेज की जांच से पता चला है कि आरोपियों ने कई महिलाओं की रिकॉर्डिंग की है। घटना का पता उस वक्त चला जब 20 साल की एक लड़की की चेंजिंग रूम में लगे कैमरे पर नजर गई। जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। आरोपियों की पहचान उषा क्रिएशन्स के जयपाल जैन (52) और नीलेश डेडिया (51) के तौर पर हुई है।

संबंधित खबरें

चेंजिंग रूम ऊपर से पूरी तरह खुला हुआ था

संबंधित खबरें

पुलिस ने कहा है कि चिंचपोकली के वेलजी लखमशी नप्पू हॉल में शुरू हुई एग्जीबिशन में शिकायतकर्ता अपनी मां के साथ कपड़ों की खरीदारी करने गई थी। कुछ कपड़े चुनने के बाद, उसने अटेंडेंट से चेंजिंग रूम के बारे में पूछा तो उसने बांस की छड़ियों से बने एक अस्थायी ढांचे (चेंजिंग रूम) की ओर जाने को कहा। चेंजिंग रूम चारों ओर से कपड़े के बड़े टुकड़ों से ढका हुआ था। कपड़े ट्राई करते हुए शिकायतकर्ता ने ऊपर की ओर देखा कि चेंजिंग रूम ऊपर से पूरी तरह से खुला हुआ है और दीवार पर लगे एक सीसीटीवी को नीचे सीधे चेंजिंग रूम में रखा गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed