महाराष्ट्र में कब होंगे नगर निकाय चुनाव? देवेंद्र फडणवीस ने कही यह बात
Mumbai Municipal Elections: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि स्थानीय निकायों में जनप्रतिनिधियों की कमी को लेकर वह चिंतित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निकाय चुनाव जल्द से जल्द होंगे। उन्होंने 'मुंबई टेक वीक' में कहा कि हम चाहते हैं कि यह बहुत जल्दी हो।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फोटो साभार: @Dev_Fadnavis)
Mumbai Municipal Elections: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि स्थानीय निकायों में जनप्रतिनिधियों की कमी को लेकर वह चिंतित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निकाय चुनाव जल्द से जल्द होंगे। फडणवीस ने कहा कि केवल सुप्रीम कोर्ट ही यह सुनिश्चित कर सकता है कि चुनाव हों।
CM फडणवीस ने क्या कुछ कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से दो दिन में 'अंतिम फैसला' आने की उम्मीद है। उन्होंने 'मुंबई टेक वीक' में कहा कि हम चाहते हैं कि यह बहुत जल्दी हो। हमें लगता है कि हम अपने स्थानीय निकायों को स्थानीय प्रतिनिधियों से वंचित नहीं कर सकते। हम इस बात को लेकर पूरी तरह चिंतित हैं।
पिछले दो वर्षों से अधिक समय से राज्य के कई स्थानीय निकाय, जिनमें मुंबई नगर निकाय भी शामिल है, जनप्रतिनिधि विहीन हैं और नौकरशाह पूरे तंत्र को चला रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट नगर निकाय चुनाव कराये जाने के अनुरोध संबंधी एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है।
फडणवीस ने कहा कि राज्य में साइबर अपराध के मामले बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने साइबर अपराध पर एक अलग निगम बनाया है और नवी मुंबई में साइबर अपराध मुख्यालय स्थापित करने के लिए काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से आया संदेश
'स्टार्टअप की राजधानी है महाराष्ट्र'
'स्टार्टअप इंडिया' के हालिया आंकड़ों का हवाला देते हुए फडणवीस ने कहा कि संस्थाओं की संख्या और उनके द्वारा जुटाई गई पूंजी दोनों के संदर्भ में महाराष्ट्र 'स्टार्टअप' की राजधानी है। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत स्टार्टअप प्रौद्योगिकी आधारित हैं।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से तनाव से बेहतर तरीके से निपटने के लिए कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि 2014 में जब उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब की तुलना में अब वह तनाव से बेहतर तरीके से निपट रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि वह लोगों को योग करने की सलाह नहीं देंगे क्योंकि वह स्वयं ऐसा नहीं करते हैं लेकिन उन्होंने इसके कुछ लाभों के बारे में सुना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

पटना में महागठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे पर हो सकती है चर्चा; तेजस्वी ने बताई अंदर की बात!

Sawai Madhopur: रणथंभौर में मासूम को उठा ले गया टाइगर, मंदिर में दर्शन के लिए आया था परिवार, वन विभाग ने बंद किया रास्ता

Delhi: मोहल्ला क्लिनिक की जगह दिल्ली में खुलेंगे आरोग्य मंदिर, ओपीडी के साथ मिलेंगी ये सुविधा

दिल्ली सरकार ने EFC की बैठक में लिए बड़े फैसले; यमुना सफाई, हाई सिक्योरिटी जेल सहित इन प्रस्तावों को मंजूरी

Lucknow: लखनऊ में ट्रेन पलटाने का साजिश हुई नाकाम, रेल ट्रैक पर मिला लकड़ी का ढाई फीट लंबा टुकड़ा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited