Chhath Puja 2023: छठ पूजा पर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर लगी घर जाने वालों की भीड़, ट्रेनों में नहीं है पैर रखने की जगह

Chhath Puja 2023: मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर छठ पूजा के अवसर पर घर जाने वाले लोगों की लगी भारी भीड़। ट्रेन पकड़ने लोग 24 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन के साथ ट्रेन में भी पैर रखने की नहीं है जगह।

छठ पूजा के अवसर पर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर उमड़ी लोगों की भीड़

Chhath Puja 2023 Special Train: दूसरे राज्यों और शहरों में काम करने वाले सभी लोग त्योहारों पर घर जाने की तैयारी करने लगते हैं। दिवाली के बीतने के बाद अब लोग छठ पूजा की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में छठ पूजा के अवसर पर यूपी और बिहार से मुंबई में काम करने आए लोग घर जाने के लिए मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Mumbai LTT) पर पहुंच गए हैं। त्योहार के चलते रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। भीड़ के चलते यात्रियों को अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।

24 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचे लोग

त्योहार पर घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले कुछ लोग तो ऐसे भी है जो 24 घंटे पहले ही स्टेशन पर जाकर बैठ गए हैं। स्टेशन तो स्टेशन ट्रेन में भी पैर रखने की नहीं मिल रही है जगाह। पूरे परिवार को लेकर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं लोग।

टिकट लेने के बाद भी हो रही है मुश्किल

छठ पूजा पर लोगों की बढ़ती भीड़ से जिन लोगों ने टिकल ली है उन्हें भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे ने छठ पूजा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम तो किया हुआ है, लेकिन फिर भी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। सभी को घर जाने की जल्दी है। जिन लोगों के पास टिकट है वो भी ट्रेन सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी है जो 2 से 3 लोगों की कंफर्म टिकट पर अपने पूरे परिवार के साथ ट्रेन में यात्रा करने पहुंच गए हैं। इसमें सबसे अधिक परेशानी बच्चों को उठानी पड़ रही है।

End Of Feed