Chhath Puja 2023: छठ पूजा पर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर लगी घर जाने वालों की भीड़, ट्रेनों में नहीं है पैर रखने की जगह
Chhath Puja 2023: मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर छठ पूजा के अवसर पर घर जाने वाले लोगों की लगी भारी भीड़। ट्रेन पकड़ने लोग 24 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन के साथ ट्रेन में भी पैर रखने की नहीं है जगह।
छठ पूजा के अवसर पर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर उमड़ी लोगों की भीड़
Chhath Puja 2023 Special Train: दूसरे राज्यों और शहरों में काम करने वाले सभी लोग त्योहारों पर घर जाने की तैयारी करने लगते हैं। दिवाली के बीतने के बाद अब लोग छठ पूजा की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में छठ पूजा के अवसर पर यूपी और बिहार से मुंबई में काम करने आए लोग घर जाने के लिए मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Mumbai LTT) पर पहुंच गए हैं। त्योहार के चलते रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। भीड़ के चलते यात्रियों को अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
24 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचे लोग
त्योहार पर घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले कुछ लोग तो ऐसे भी है जो 24 घंटे पहले ही स्टेशन पर जाकर बैठ गए हैं। स्टेशन तो स्टेशन ट्रेन में भी पैर रखने की नहीं मिल रही है जगाह। पूरे परिवार को लेकर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं लोग।
टिकट लेने के बाद भी हो रही है मुश्किल
छठ पूजा पर लोगों की बढ़ती भीड़ से जिन लोगों ने टिकल ली है उन्हें भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे ने छठ पूजा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम तो किया हुआ है, लेकिन फिर भी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। सभी को घर जाने की जल्दी है। जिन लोगों के पास टिकट है वो भी ट्रेन सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी है जो 2 से 3 लोगों की कंफर्म टिकट पर अपने पूरे परिवार के साथ ट्रेन में यात्रा करने पहुंच गए हैं। इसमें सबसे अधिक परेशानी बच्चों को उठानी पड़ रही है।
स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय
स्थिति को देखते हुए लोगों ने सरकार से और ट्रेन बढ़ाने की गुजारिश की। लोगों का कहना की है हर साल की यही स्थिति है। त्योहारों पर लोगों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उनके इस निर्णय के बाद नागपुर-मुंबई, सीएसएमटी-दानापुर और दुर्गापुरा-दौंडा के बीच छठ त्यौहार स्पेशल 9 अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेनों में कंफर्म बुकिंग की प्रक्रिया आज से शुरू की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited