ठाणे में चिप्स बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, लगातार ब्लास्ट हो रहे सिलेंडर

महाराष्ट्र के ठाणे में चिप्स बनाने वाली कंपनी में आग लगने से अफरातफरी मच गई। कंपनी में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो रहे हैं। आसमान में काला धुआं छा गया है।

घटनास्थल की तस्वीर।

महाराष्ट्र के ठाणे में चिप्स बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद कई सिलेंडर में विस्फोट हुए। सिलेंडर में विस्फोट होते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। साथ ही आसमान में काला धुआं फैल गया। यह कंपनी ठाणे के वागले एस्टेट परिसर में स्थित है, जहां आग लग गई है।

ब्लास्ट हो रहे सिलेंडर

चश्मदीदों ने बताया कि चिप्स बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई, जिसके चलते लगातार गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं। वहीं, घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंच चुकी हैं और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक किसी की जनहानि नहीं हुई है।

फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद

जानकारी के अनुसार, ठाणे के वागले एस्टेट इलाके में वागले ट्रांसपोर्ट डिपो के पास वेंकट रमना फूड स्पेशलिटीज लिमिटेड कंपनी में भीषण आग लग गई। ठाणे फायर ब्रिगेड तीन गाडियां और टीडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आपको बता दे यह कंपनी में, वेफर, नमकीन, फरसान अन्य पदार्थ बनाए जाते थे, आग लगने का कारण का पता नही चल सका है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है

End Of Feed