Thane News: ठाणे में पति ने की पत्नी की हत्या, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, अवैध संबंध का था शक
Thane News: ठाणे में एक पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है और वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी पति को गिरफ्तार किया।
ठाणे में पति ने की पत्नी की हत्या
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हत्या का आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया की आरोपी ने 9 अक्टूबर को हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था। किसी तरह उसकी लोकेशन की पता लगाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले की जांच कर रही है।
गला घोंटकर पत्नी की हत्या
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिद्धेश्वर तालाओ इलाके के निवासी भास्कर नारायण सदावर्ते को अपनी पत्नी के किसी और व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इससे परेशान होकर उसने नौ अक्टूबर को प्रमिला (27 वर्ष) का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के प्रवक्ता शैलेश साल्वे ने बताया कि सदावर्ते नांदेड़ भागने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने उसका पता लगाया और उसे ठाणे जिले के कसारा से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सदावर्ते ने उसकी हत्या इसलिए की क्योंकि उसे संदेह था कि वह उसे धोखा दे रही थी। पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है और आगे की जांच में जुटी हुई है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगाी।
मीरा रोड पर महिला की चाकू मारकर हत्या
ठाणे में एक और शख्स ने अपनी ही पत्नी हत्या कर की है। बच्चों की कस्टडी को लेकर पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या की है। पुलिस ने बताया कि ठाणे के मीरा रोड पर बच्चों के स्कूल जाते समय रास्ते में दंपति नदीम खान और उसकी पत्नी अमरीन में झगड़ा हो गया। उसी दौरान नदीम ने अमरीन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।
(इनपुट -भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited