Thane News: ठाणे में पति ने की पत्नी की हत्या, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, अवैध संबंध का था शक

Thane News: ठाणे में एक पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है और वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी पति को गिरफ्तार किया।

ठाणे में पति ने की पत्नी की हत्या

Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हत्या का आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया की आरोपी ने 9 अक्टूबर को हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और पुलिस से बचने के लिए भाग रहा था। किसी तरह उसकी लोकेशन की पता लगाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले की जांच कर रही है।

गला घोंटकर पत्नी की हत्या

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिद्धेश्वर तालाओ इलाके के निवासी भास्कर नारायण सदावर्ते को अपनी पत्नी के किसी और व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इससे परेशान होकर उसने नौ अक्टूबर को प्रमिला (27 वर्ष) का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के प्रवक्ता शैलेश साल्वे ने बताया कि सदावर्ते नांदेड़ भागने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने उसका पता लगाया और उसे ठाणे जिले के कसारा से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सदावर्ते ने उसकी हत्या इसलिए की क्योंकि उसे संदेह था कि वह उसे धोखा दे रही थी। पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है और आगे की जांच में जुटी हुई है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगाी।

मीरा रोड पर महिला की चाकू मारकर हत्या

ठाणे में एक और शख्स ने अपनी ही पत्नी हत्या कर की है। बच्चों की कस्टडी को लेकर पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या की है। पुलिस ने बताया कि ठाणे के मीरा रोड पर बच्चों के स्कूल जाते समय रास्ते में दंपति नदीम खान और उसकी पत्नी अमरीन में झगड़ा हो गया। उसी दौरान नदीम ने अमरीन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।

End Of Feed