IIT बंबई का छात्र हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार, ठग के झांसे में आकर 7 लाख रुपये गंवाए

मुंबई स्थित आईआईटी-बंबई के एक छात्र के साथ हुई साइबर ठगी हुई है। ठगों ने छात्र को डिजिटल अरेस्ट होने का झांसा देकर 7.29 लाख रुपये की भारी रकम ठग ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है-

IIT बंबई का छात्र हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार (सांकेतिक फोटो)

Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था (आईआईटी-बंबई) के एक छात्र को साइबर ठगों ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ का झांसा देकर उससे 7.29 लाख रुपये ठग लिए। अधिकारियों ने बताया कि एक जालसाज ने खुद को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का कर्मचारी बताकर उसे 'डिजिटल अरेस्ट' के नाम पर धमकाकर पैसे देने के लिए मजबूर किया।

‘डिजिटल अरेस्ट’ साइबर धोखाधड़ी का एक नया रूप

‘डिजिटल अरेस्ट’ साइबर धोखाधड़ी का एक नया और बढ़ता हुआ रूप है जिसमें जालसाज खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी या सरकारी एजेंसियों के कर्मचारी बताते हैं और ऑडियो/वीडियो कॉल के जरिए पीड़ितों को डराते हैं। वे पीड़ितों पर पैसे देने के लिए दबाव डालते हैं।

End Of Feed