होमलाइव टीवी फोटोज
अगली
खबर

महाराष्ट्र में अवैध तरीके से ले जाया जा रहा मांस जब्त, वाहन छोड़कर आरोपी फरार

महाराष्ट्र के ठाणे में एक टेंपो पर अवैध तरीके से ले जा रहे मांस जब्त की गई है। पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त किया है। हालांकि, आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

thane policethane police

फाइल फोटो।

महाराष्ट्र के ठाणे में एक टेंपो से बड़ी मात्रा में मांस जब्त की गई। इसकी कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है। ठाणे पुलिस ने बताया कि एक टेंपो से अवैध रूप से ले जाया जा रहा चार लाख रुपये मूल्य का मांस जब्त कर उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। मानपाडा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि रविवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर डोंबिवली के गोलावाली में एक टेंपो को रोका गया, लेकिन उसमें सवार सभी लोग फरार हो गए।

पुलिस ने मामला किया दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेंपो और उसके पीछे चल रही कार को जब्त कर लिया गया है। मांस के इस अवैध परिवहन के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, नगर निगम अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

End Of Feed