Mumbai Video:'जीतेगा भई जीतेगा मेरा भारत जीतेगा' टीम इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन

india vs australia world cup final 2023- मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2023 में अजेय रहने और फाइनल मुकाबले में जीत के लिए दुआओं के साथ हवन पूजन किया जा रहा है।

मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए हवन-पूजन

मुंबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल (india vs australia world cup final 2023) मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें बड़ी तैयारी कर रही हैं। फाइनल मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के पुराने आंकड़ों और उनके वर्तमान फॉर्म को देखते हुए हार-जीत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, भारत के कोने-कोने से लोग अपनी टीम की जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं। इसी बीच मुंबई में भारतीय टीम के विजयी होने और वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने के लिए क्रिकेट प्रेमी हवन पूजन कर रहे हैं। फैंस का कहना है 'जीतेगा भई जीतेगा मेरा भारत जीतेगा'।

वहीं, फाइनल मुकाबले के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह है। रविवार को छुट्टी के दिन फाइनल मुकाबला होने से रोमांच चरम पर रहने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed