यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. 28 फरवरी तक कैंसिल रहेंगी ये 14 ट्रेनें, सफर पर जानें से पहले देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

भारतीय रेलवे ने 24 से 28 फरवरी तक कई प्रमुख शहरों से चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया है। इस अवधि में वाराणसी, गोरखपुर, मुंबई, छपरा जैसे ट्रेनों से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल रहेगीं। इस दौरान इन शहरों से यात्रा करने वाले लोग कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

train

सांकेतिक फोटो

Train Cancelled List: भारतीय रेलवे ने मुंबई, वाराणसी, गोरखपुर, छपरा समेत कई शहरों से चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस, गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस और छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों को 28 फरवरी तक कैंसिल किया गया है। रद्द ट्रेनों की लिस्ट नीचे दी गई है।

ये भी पढ़ें - काशी विश्वनाथ मंदिर में नहीं मिलेगा VIP दर्शन, अगले दिन के लिए लगी रोक, महाशिवरात्रि पर वाराणसी में इन जगहों पर रहेगा 'नो व्हीकल जोन'

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • ट्रेन नंबर 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस 25 और 28 फरवरी को कैंसिल की गई है।
  • ट्रेन नंबर 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चैरी चैरा एक्सप्रेस 24 और 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 24 से 28 फरवरी तक निरस्त की गई।
  • ट्रेन नंबर 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 24 से 28 फरवरी तक रद्द हुई।
  • ट्रेन नंबर 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 24 से 28 फरवरी तक कैंसिल की गई।
  • ट्रेन नंबर 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस 24 से 28 फरवरी तक निरस्त की गई।
  • ट्रेन नंबर 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 27 फरवरी को निरस्त की गई है।
  • ट्रेन नंबर 55041 सीवान-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 55042 गोरखपुर कैंट-सीवान सवारी गाड़ी 28 फरवरी तक निरस्त की गई है।।
  • ट्रेन नंबर 55042 समस्तीपुर-सीवान सवारी गाड़ी 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 55122 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी28 फरवरी तक रद्द की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited