Mumbai News: नए साल पर नहीं खाने पड़ेंगे मुंबईकरों को लोकल में धक्का, चलाई जाएंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें

मुंबई मध्य रेलवे नए साल की पूर्व संध्या से ही चार विशेष मुंबई लोकल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। चार विशेष सेवाओं में से दो-दो मुख्य लाइन और हार्बर लाइन पर संचालित की जाएंगी।

नए साल के अवसर पर मुंबई में लगेंगी चार स्पेशल ट्रेन

मुंबई: नए साल के अवसर पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रेलवे ने सराहनीय फैसला लिया है। मुंबई मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के सुविधा के लिए 31 दिसंबर 2023 की मध्यरात्रि और 1 जनवरी 2024 के बीच विशेष उपनगरीय लोकल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। मध्य रेलवे ने कहा कि वह यात्रियों के लाभ के लिए नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई डिवीजन में चार विशेष उपनगरीय सेवाएं चलाएगा। चार स्पेशल में से दो मेनलाइन पर और अन्य दो हार्बर लाइन पर चलेंगी। ऐसे में साल के आखिरी दिन और नए साल के आगाज पर लोगों को भारी भीड़ से राहत मिलेगी।
संबंधित खबरें

इन रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का मिलेगा फायदा

संबंधित खबरें
मध्य रेलवे ने कहा कि एक विशेष ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे कल्याण पहुंचेगी। वहीं, एक समान ट्रेन 01.30 बजे कल्याण से प्रस्थान करेगी और 03.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह हार्बर लाइन पर एक विशेष ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे पनवेल पहुंचेगी। एक ट्रेन पनवेल से 01.30 बजे प्रस्थान करेगी और 02.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed