Mumbai News: यात्री ध्यान दें, पश्चिम रेलवे ने 14 तारीख तक की नाइट ब्लॉक की घोषणा, ये ट्रेनें होंगी डायवर्ट
Mumbai News: गोखले पुल के नीचे से गुजरने वाली ट्रेनों का रात के समय के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। जिसके लिए पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने नाइट ब्लॉग की घोषणा की है। यह नाइट ब्लॉक 14 तारीख की रात तक रहने वाला है। यह ब्लॉक हर रोज रात 12:15 से सुबह 4:45 बजे तक के बीच रहने वाला है।
पश्चिम रेलवे ने किया नाइट ब्लॉग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- पश्चिम रेलवे ने नाइट ब्लॉग की घोषणा
- 14 तारीख की रात तक के लिए नाइट ब्लॉक
- ट्रेनों का रात के समय के लिए रूट डायवर्जन
इस बात की जानकारी पश्चिम रेलवे की ओर से दी गई है, जिसमें बताया गया है कि यह नाइट ब्लॉक 9 और 10 जनवरी की रात से शुरू होगा और 14 जनवरी को समाप्त होने वाले लगातार पांच दिनों के लिए निर्धारित है। यह ब्लॉक हर रोज रात 12:15 से सुबह 4:45 बजे तक के बीच रहने वाला है। 14 तारीख के बाद रास्ता सामान्य कर दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
इन रास्तों से होते हुए गुजरेंगी ट्रेनें
इस ब्लॉक के दौरान डाउन स्लो लाइन की कुछ ट्रेनों को सांताक्रुज और गोरेगांव के बीच डायवर्ट किया जाएगा, जिससे कुछ ट्रेनें राम मंदिर रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इस मामले पर बीते दिनों मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सुमित ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा था कि पुल को तोड़ने के लिए इस तरह के नाइट ब्लॉग नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, जबकि मार्च में इसके लिए मेगा ब्लॉक की योजना है। वहीं पश्चिम रेलवे के मंडल क्षेत्रीय प्रबंधक ने रद्द या डायवर्ट की गई ट्रेनों की जानकारी को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ साझा किया है।
इन दो लाइनों पर होगा नाइट ब्लॉक
पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया है कि डाउन लोकल लाइन पर गोखले रेल ओवरब्रिज (आरओबी) को हटाने के लिए यह नाइट ब्लॉक है, जो रात सवा बजे से सुबह 4.45 बजे तक रहेगा। वहीं यह ब्लॉक अप और डाउन हार्बर लाइन पर 0.45 बजे से 04.45 बजे तक रहने वाला है। यह नाइट ब्लॉक 09/10.01.2023 से 13/14.01.2023 तक रहेगा। आपको बता दें कि प्रमुख अंधेरी ईस्ट-वेस्ट को जोड़ने वाले गोखले पुल को साल 2018 में आंशिक रूप से बंद कर दिया गया था और 7 नवंबर, 2022 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। एक नियमित ऑडिट के बाद इसे वाहनों और पैदल चलने वालों की आवाजाही के लिए असुरक्षित घोषित किया गया था। अब इस पुल को तोड़कर फिर से निर्माण किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited