होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL में जमकर लग रहा सट्टा, नवी मुंबई में सट्टेबाजी रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

आईपीएल के शुरू होने के बाद से ही सट्टेबाजी करने वाले गिरोह एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। नवी मुंबई में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Navi MumbaiNavi MumbaiNavi Mumbai

नवी मुंबई में सट्टेबाजी रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़

Navi Mumbai: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो गई है। आईपीएल की शुरुआत के साथ सट्टेबाजी के मामले भी सामने आने लगे हैं। इसी प्रकार से महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में पुलिस ने सट्टा लगाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मैचों पर सट्टा लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया सभी तीन आरोपियों को नवी मुंबई से गिरफ्तार किए गए हैं।

आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 26 मार्च को सानपाड़ा स्थित एक आवासीय परिसर में छापा मारा, जहां आरोपियों को ऑनलाइन सट्टेबाजी सिंडिकेट संचालित करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस निरीक्षक नीरज चौधरी ने बताया कि आरोपियों की पहचान शंकर सुरेश कोटेकर (35), संदीप नारायण देवगड़े (35) और भारत मुरलीधर रूडे (20) के रूप में हुई है।

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने छापेमारी में 2.66 लाख रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं और आरोपियों के खिलाफ 'महाराष्ट्र जुआ रोकथाम अधिनियम' तथा 'सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम' के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सट्टेबाजी रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

End Of Feed