महाराष्ट्र में हिंसक हुआ मराठा आरक्षण आंदोलन: लाठीचार्ज पर देशमुख ने शिंदे सरकार को घेरा- जो हुआ वो अमानवीय

Maratha Reservation: अधिकारियों ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों से बात की थी और उनसे भूख हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने पीछे हटने से इनकार कर दिया था। जालना में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।

एनसीपी नेता अनिल देशमुख।

Maratha Reservation: महाराष्ट्र के जालना जिले में शुक्रवार (एक सितंबर, 2023) को मराठा आरक्षण के लिए प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया। बेकाबू भीड़ के उपद्रव की वजह से पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए, जबकि इस दौरान लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने तक की नौबत भी आई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अधिकारियों ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, "अंबाड तहसील में धुले-सोलापुर रोड पर अंतरवाली सराथी गांव में हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।" इस बीच, ग्रामीणों ने दावा किया कि पुलिस ने हवा में गोलीबारी की, लेकिन अधिकारियों ने इस बाबत पुष्टि नहीं की।

संबंधित खबरें
End Of Feed