ठाणे में अपराधियों का आतंक, सर्राफा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; इलाके में दहशत
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे में बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक ज्वेलरी शॉप के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार रात 10:30 बजे करीब की है। गोली क्यों चलाई गई इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है-
ठाणे में अपराधियों का आतंक
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शाहपुर में दो अज्ञात व्यक्तियों ने आभूषण दुकान के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात 10:30 बजे हुई जब दिनेशकुमार मानाराम चौधरी, उनके नियोक्ता और एक अन्य व्यक्ति काम खत्म करने के बाद गोठेघर इलाके में महालक्ष्मी ज्वेलर्स के बाहर इंतजार कर रहे थे।
बाइक सवार लोगों ने चलाई गोलियां
शाहपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, "मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने कुछ गोलियां चलाईं, जो चौधरी को लगीं और रविवार तड़के ठाणे के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उन्होंने चौधरी के पास मौजूद एक थैला चुरा लिया।" वरिष्ठ निरीक्षक जितेन्द्र ठाकुर ने बताया कि चौधरी (25) महालक्ष्मी ज्वैलर्स में कर्मचारी था। घटना का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है।
ये भी जानें-प्रतापगढ़ में रेप पीड़िता को नौ साल बाद मिला न्याय, दोषी को 20 साल की जेल; 25,000 का जुर्माना
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
अधिकारी ने बताया, "पुलिस उपाधीक्षक मिलिंद शिंदे की देखरेख में जांच शुरू हो गई है। हमलावरों को पकड़ने के लिए जिले में कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है। हमलावरों के भागने के रास्ते का पता लगाने के लिए इलाके के साथ-साथ मुंबई-नासिक राजमार्ग के हिस्सों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।"
गोलीबारी की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में व्यापक असंतोष फैल गया है तथा शाहपुर व्यापार संघ ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।
(इनपुट- भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited