Thane News: लोकल ट्रेन में चोरी, 7.37 लाख रुपये की ज्वेलरी उड़ा ले गए चोर, 4 आरोपी गिरफ्तार

Thane News: लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने लाखों के गहने से भरा बैग ट्रेन के ऊपर के रैक पर रखा था, जो कुछ देर बाद गायब हो गया। यात्री की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस जांच करते हुए चोरी का सामान बरामद किया और इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया।

Thane News

लोकल ट्रेन में चोरी, 7.37 लाख रुपये की ज्वेलरी उड़ा ले गए चोर

Thane News: ठाणे, कल्याण जाने के लिए लोकल ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री की 7.37 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी होने का मामला सामने आया है। यात्री ने तुरंत मामले की जानकारी डोंबिवली रेलवे पुलिस थाने में दी। यात्री की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद विशेष कार्य बल कल्याण अपराध शाखा इकाई की संयुक्त दल ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने ठाणे जिले में लोकल ट्रेन से चोरी हुए 7.37 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद किए और वारदात को अंजाम देने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया।

चोरों ने उड़ाए सात लाख से अधिक के आभूषण

राजकीय रेलवे पुलिस की अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरशुद्दीन शेख ने बुधवार को बताया कि चोरी की यह घटना उस दौरान हुई जब एक यात्री (54) 31 अगस्त को दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से ठाणे के कल्याण के लिए लोकल ट्रेन से यात्रा कर रहा था। उन्होंने बताया कि यात्री ने ट्रेन के ऊपर के रैक में एक काले रंग का बैग रखा था, लेकिन बाद में उसने देखा तो बैग वहां से गायब था। अधिकारी ने बताया कि बैग में करीब सात किलोग्राम चांदी और 19.96 ग्राम सोने के आभूषण थे, जिनकी कुल कीमत 7.37 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें - Mumbai Road Caved: मुंबई में अचानक धंस गई सड़क, देखते ही देखते बन गया 20 फीट गहरा गड्ढा

अधिकारी ने आगे बताया कि यात्री ने ठाणे जिले में कल्याण स्टेशन से पहले स्थित ठाकुर्ली स्टेशन पर कुछ व्यक्तियों को जल्दबाजी में ट्रेन से उतरते हुए देखा था, जिसके आधार पर उसने डोंबिवली रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि यात्री की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (सी) के तहत मामला दर्ज किया। जिसके बाद विशेष कार्य बल कल्याण अपराध शाखा इकाई की संयुक्त दल ने व्यापक जांच शुरू की।

बरामद हुए चोरी के आभूषण

जांच दल ने सीएसएमटी से ठाकुर्ली तक के मार्ग पर स्थित कई रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और संदिग्धों का पता लगाने के लिए तकनीकी संसाधनों के साथ-साथ मुखबिरों की भी मदद ली।अधिकारी ने बताया कि जांच दल ने इस मामले में पांच सितंबर को अल्तमस रज्जाक खान (25) और शुभम संदीप थसले (20) को गिरफ्तार किया। इसके बाद इस मामले में शामिल दो किशोरों को ठाणे से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों के पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया। बाद में किशोरों को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया।

(इनपुट-भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई समाचार (Mumbai News In Hindi) (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited