पुलिस के शौर्य को सलाम! चंद घंटों में मासूम को अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लाई, पढ़िए ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी

Maharashtra: महाराष्ट्र के जालना में पुलिस की तत्परता की वजह से अपहरणकर्ताओं के इरादों में पानी फिर गया और एक मासूम सुरक्षित अपने घर वापस लौट आया। दरअसल, 13 वर्षीय मासूम का अपहरण करने वाला मास्टरमाइंड भूरेवाल व्यापारी पिता का पड़ोसी बताया जा रहा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस

मुख्य बातें
  • मंगलवार सुबह मासूम का हुआ था अपहरण
  • रात नौ बजे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
  • व्यापारी का पड़ोसी था अपहरण का मास्टरमाइंड

Maharashtra: महाराष्ट्र के जालना में पुलिस ने फिरौती के लिए अगवा किये गये 13 वर्षीय एक लड़के को कुछ ही घंटों के भीतर छुड़ाते हुए उसके पड़ोसी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लड़के के व्यापारी पिता से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

आरोपियों की हुई पहचान

अधिकारी ने बताया कि लड़के को मंगलवार सुबह अगवा किया गया और रात नौ बजे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को छुड़ा लिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजयकुमार बंसल ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहित भूरेवाल, अरबाज शेख और नितिन शर्मा के रूप में हुई है।

अपहरणकर्ताओं ने मांगे 5 करोड़

अधिकारी ने बताया कि अगवा किये गये लड़के के पिता कृष्ण मुजमुले (38) आयुर्वेद दवाओं के विक्रेता हैं। उन्होंने बताया, 'मंगलवार सुबह लड़का अपने स्कूल के लिए निकला था, लेकिन कुछ देर बाद मुजमुले को फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है और उसने रिहाई के लिए पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ताओं ने धमकी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गईं तो वे लड़के को कोई हानिकारक इंजेक्शन लगा देंगे।'

End Of Feed