उद्धव ठाकरे के घर में घुसा जहरीला सांप 'किंग कोबरा', फिर क्या हुआ

King Cobra In Matoshree: उद्धव ठाकरे के घर मुंबई के बांद्रा स्थित मातोश्री में जहरीला सांप 'किंग कोबरा' घुस गया। जहरीले सांप देखते ही पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे होश उड़ गए। हालंकि सांप का रेस्क्यू करके उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया है। सांप को पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइव एनिमल प्रोटेक्शन रेस्क्यू को कॉल किया गया।

उद्धव ठाकरे के मातोश्री बंगले में घुसा सांप।

Uddhav Thackeray News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री में जहरीला सांप घुस गया। 6 अगस्त, 2023 (रविवार) को दोपहर 1:54 बजे वाइल्ड लाइव एनिमल प्रोटेक्शन रेस्क्यू को कॉल करके ये बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मातोश्री बंगले के अंदर एक जहरीला कोबरा सांप घूम रहा है, जिसे पकड़ने के लिए वाइल्ड लाइव एनिमल प्रोटेक्शन रेस्क्यू टीम वहां पहुंची।

संबंधित खबरें

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मातोश्री से आया कॉल

संबंधित खबरें

बंगले से फोन आया कि हमारे बंगले में एक जहरीला कोबरा साप घूम रहा है जिसके बाद साप को रेस्क्यू किया गया। इसकी जानकारी मिलते ही सर्पेंट ऑफ पाना संस्था के अतुल कांबले मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि 'जब मैं वहां गया तो वहां पानी की टंकी के पीछे जहरीला कोबरा सांप बैठा हुआ था। उक्त सांप नाग प्रजाति का जहरीला सांप था और उसकी लंबाई लगभग 4 फीट थी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed