Ladli Bahana Yojana: रक्षाबंधन से बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, हर महीने बैंक खाते में आएंगे इतने हजार रुपये
Ladli Bahana Yojana: महाराष्ट्र की बहनों को रक्षाबंधन में सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है। डिप्टी सीएम फडणवीस ने बताया कि अगस्त में लाड़की बहन योजना’ की पहली किस्त जारी की जाएगी।
प्रतिकात्मक
Ladli Bahana Yojana: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि 'लाड़की बहन योजना' की पहली किस्त अगले महीने रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान जारी की जाएगी। फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ सुरजागढ़ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की आधारशिला रखने के लिए गढ़चिरौली जिले में थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद फडणवीस ने मीडिया कर्मियों को सूचित किया कि हम 15 अगस्त से 19 अगस्त तक रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान ‘लाड़की बहन योजना’ की पहली किस्त जारी करने की दिशा में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मांझी लाड़की बहिन’ योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे, लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये तक सीमित होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र में छात्रों को हर महीने मिलेंगे 6 हजार, इन स्टूडेंट के खाते में आएंगे 10 हजार; ऐसे पाएं लाभ
इस तारीख तक जमा करा सकती हैं फार्म
रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। वित्तीय सहायता योजना के लिए नाम दर्ज करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई से आगे बढ़ाने की विपक्ष की मांग की पृष्ठभूमि में फडणवीस ने कहा कि 31 अगस्त तक फॉर्म जमा करने वाले आवेदकों को अगले महीने जुलाई और अगस्त की किस्तें मिल जाएंगी।
उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति इस योजना के दायरे से वंचित न रहे। फडणवीस ने गढ़चिरौली जिले की क्षमता पर भी प्रकाश डाला, जिसका एक हिस्सा वामपंथी नक्सलवाद से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि यह जिला महत्वपूर्ण निवेश के कारण महाराष्ट्र में तैयार इस्पात उत्पादन में 30 प्रतिशत का योगदान देगा।
यहां भी किया निवेश
उन्होंने कहा कि 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से वडलापेठ में बनने वाला एकीकृत इस्पात संयंत्र 7,000 लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगा। फडणवीस ने कहा कि इस परियोजना की क्षमता 80 लाख टन स्टील उत्पादन की होगी। इसी तरह, गढ़चिरौली में लॉयड्स स्टील संयंत्र की स्टील उत्पादन क्षमता 120 लाख टन होगी। हाल ही में राज्य के बजट में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने लाड़की बहन योजना की घोषणा की थी।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Delhi में नमकीन फैक्ट्री में विस्फोट, 6 लोग बुरी तरह झुलसे; मची अफरा-तफरी
Google Map ने फिर दिया धोखा.. निर्माणाधीन हाईवे पर दिखाया रास्ता, बाल-बाल बची परिवार की जान
कल का मौसम 29 दिसंबर 2024: बारिश-ओलावृष्टि से बढ़ी सिरदर्दी, इन राज्यों में हवा टाइट करेगी कड़ाके की सर्दी; बर्फबारी-कोहरा करेगा अटैक
Mahila Samman Yojana: केजरीवाल की 2100 रुपये वाली योजना कहीं जाल तो नहीं? LG ने दिए जांच के आदेश
Mumbai Fire: कुर्ला में प्लास्टिक और स्क्रैप गोदामों में लगी आग, दमकल की 11 गाड़ियां काबू पाने में जुटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited