बदलापुर यौन उत्पीड़न मामला: हवाई अड्डे पर दानवे ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में
बदलापुर यौन उत्पीड़न के मामले पर दानवे ने छत्रपति संभाजीनगर में हवाई अड्डे के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। बता दें कि जलगांव में पीएम के दौरे को लेकर हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा है। उस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे दानवे और अन्य प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया।
बदलापुर यौन उत्पीड़न मामला
महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले पर लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। स्कूल के बाहर व अन्य स्थानों पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने रविवार को बदलापुर की घटना के खिलाफ छत्रपति संभाजीनगर में हवाई अड्डे के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। हवाई अड्डे के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया है।
दानवे ने हवाई अड्डे के बाहर विरोध प्रदर्शन
बदलापुर में बच्चियों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ दानवे ने हवाई अड्डे के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मीडिया से बातचित की। दानवे ने चिकलथाना हवाई अड्डे के बाहर मीडिया से कहा कि पुलिस यहां बल प्रयोग कर रही है। क्या हम आतंकवादी हैं जो हमारे खिलाफ बल प्रयोग किया जा रहा है? वहीं दूसरी तरफ शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के नेता ने सवाल किया कि "पुलिस ने बदलापुर की घटना के मामले में अपने प्राधिकार का इस्तेमाल क्यों नहीं किया और त्वरित कार्रवाई क्यों नहीं की।"
ये भी पढ़ें - पालघर में नाबालिग के साथ रेप, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम; आरोपी गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जलगांव दौरा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज जलगांव के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंच रहें है। मोदी हवाई अड्डे पर पहुंचकर जलगांव के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। लेकिन इस बीच हवाई अड्डे पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे विरोध करने पहुंचे। मीडिया ने जब उनसे पूछा की पीएम के जलगांव दौरे से पहले हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं, तो दानवे ने जवाब दिया कि "हमें भी उनकी सुरक्षा की चिंता है। हम उनका सम्मान करते हैं क्योंकि वह हमारे देश के मुखिया हैं। पुलिस को अपना काम करने दीजिए, हम अपना काम करेंगे।"
इसके बाद पुलिस ने दानवे और अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें एमआईडीसी सिडको पुलिस थाने ले गई। ठाणे जिले में बदलापुर के एक स्कूल में एक पुरुष सहायक द्वारा दो बच्चियों का कथित यौन उत्पीड़न करने के मामले पर विपक्ष, सरकार पर निशाना साध रहा है। बता दें कि आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 09 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली एनसीआर, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन; जानें अपने शहर का मौसम
Bhopal News: भोपाल केंद्रीय जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, जेल में आतंकी संगठनों से जुड़े 69 लोग बंद, जांच में जुटी पुलिस
Navi Mumbai में बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री, चालक और पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
गर्मी के नौतपा से क्या है चिल्लई कलां का रिश्ता, जानें कैसे तड़पाता है Chillai Kalan
ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज वारदात, शौचालय में मिला ITBP जवान का शव; जांच में जुटी पुलिस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited