मुंबई कोस्टल रोड टनल में लीक, सुरक्षा के साथ खिलवाड़! दो महीने में ही BMC की बढ़ी टेंशन

Leake in Mumbai Coastal Road Tunnel : मुंबई कोस्टल सुरंग खुलने के दो माह ही रिसाव की समस्या का सामना कर रही है। बीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि इंजेक्शन वॉटरप्रूफिंग और ग्राउटिंग का इस्तेमाल कर रिसाव को रोकने की कोशिश करेंगे।

मुंबई अंडरवॉटर टनल में लीक

Leake in Mumbai Coastal Road Tunnel : मुंबई कोस्टल सुरंग के एक हिस्से को दो माह पहले यानी 11 मार्च को यातायात के लिए खोल दिया गया था। हालांकि, इसके इसका निर्माण कार्य में कोई खामी थी या नहीं? लेकिन 2 माह पूर्व खुली सुरंग में पानी का रिसाव देखने को मिला। ऐसी स्थिति में इसके सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसकी दीवार और छत से पानी की रिसाव जारी है। उधर, प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर के पास दक्षिण की ओर जाने वाली सुरंग के छोर पर परीक्षण के बाद मरम्मत कार्य किया गया फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है।

दीवारों-छत में पानी का रिसाव

फ्री प्रेस जनरल के हवाले से दक्षिण की ओर जाने वाली सुरंग की दीवारों के दोनों ओर रिसाव दिखाई दे रहा है। ऊपर स्लैब भी गीला दिखाई दे रहा है। लगातार पानी के रिसाव से दीवारों का पेंट इत्यादि उखड़ गया है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ये समस्या गंभीर है। लिहाजा, बीएमसी इसकी जांज कर रहा है। अगर, इस समस्य़ा का जल्द समाधन हो तो सुंरग के दूसरे हिस्से (उत्तर की ओर) को खोलने की योजना है। यह अपने निर्माण के आखिरी दौर में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जून में इसे खोल दिया जाएगा।

बीएमसी कोस्टल प्रोजेक्ट के एक अधिकारी ने कहा कि ये दरारे नहीं हैं, बल्कि प्रत्येक 20 से 30 के बीच जोड़ हैं, जहां से पानी का रिसाव हुआ है। हम इसको सील करने के लिए इंजेक्शन वॉटरप्रूफिंग और ग्राउटिंग का इस्तेमाल करेंगे। इस प्रक्रिया के बाद रिसाव की गुंजाइश खत्म हो जाएगी।

End Of Feed