Mumbai Leopard Video: हाउसिंग सोसायटी में छिपकर पहुंचा तेंदुआ, दहशत के साए लोग

मुंबई में एक आवासीय सोसायटी में उस समय दहशत फैल गई, जब सीसीटीवी कैमर में आवासीय परिसर की चारदीवारी के पास एक तेंदुए के फुटेज कैद हुए।

तेंदुआ

मुंबई: एक आवासीय सोसायटी में उस समय दहशत फैल गई, जब सीसीटीवी कैमरे में आवासीय परिसर की चारदीवारी के पास एक तेंदुए के फुटेज कैद हुए। मामला रविवार की रात का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, तेंदुए को जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड के किनारे ओबेरॉय स्प्लेंडर आवासीय सोसायटी की दीवार के पास देखा गया। तेंदुए की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

वीडियो जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड क्षेत्र का बताया जा है। वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ चारदीवारी के किनारे किनारे सोसायटी के करीब पहुंच रहा है। वीडियो के सामने आते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। आतंकित निवासियों ने क्षेत्र में रहने की आशंका व्यक्त की है। स्थानीय लोगों का कहना कै कि एक शिकारी क्षेत्र में खुलेआम घूम रहा था। सोसायटी के बगल में घूम रहा तेंदुआ बहुत डरावना और खतरनाक है। इससे खतरा पैदा हो सकता है। लिहाजा, हम इस मुद्दे के समाधान के लिए वन अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं। वहीं, वन विभाग ने तेंदुए की ट्रैकिंग शुरू कर दी है।

End Of Feed