Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting Maharashtra: जानिए महाराष्ट्र में पहले चरण में किन उम्मीदवारों के बीच होगा महा मुकाबला

Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting Ramtek, Nagpur, Bhandara - Gondiya, Gadchiroli - Chimur, Chandrapur: महाराष्ट्र में शुक्रवार यानी 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। पहले चरण में पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। आइए जानते हैं कि इन सीटों पर किन उम्मीदवारों के बीच महा मुकाबला होने वाला है।

देखें महाराष्ट्र में किसके बीच है मुकाबला।

Lok Sabha Election 2024: देशभर में पहले चरण के मतदान के लिए 102 लोकसभा सीटों पर बुधवार को प्रचार-प्रसार थम गया। आइए जानते हैं कि महाराष्ट्र (Maharashtra Lok Sabha Seats) में पहले चरण में किन लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है और उन सीटों पर किसके-किसके बीच मुकाबला है। बता दें कि महाराष्ट्र में कुल पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को होना है। महाराष्ट्र में पहले चरण में पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इन पांच लोकसभा सीटों में रामटेक (Ramtek), नागपुर (Nagpur), भंडारा-गोंदिया (Bhandara-Gondiya), गढ़चिरौली-चिमूर (Gadchiroli-Chimur) और चंद्रपुर (Chandrapur) शामिल हैं, जहां 19 अप्रैल को मतदान है। इन सभी सीटों पर 19 अप्रैल सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।

रामटेक (Ramtek) लोकसभा सीट

रामटेक लोकसभा सीट महाराष्ट्र के 48 लोकसभा सीटों में से एक है। रामटेक लोकसभा सीट पहली लोकसभा चुनाव के दौरान अमरावती पश्चिम का हिस्सा था। वर्ष 1957 में अमरावती पश्चिम लोकसभा सीट से रामटेक को अलग किया गया था। रामटेक लोकसभा सीट के तहत छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। महाराष्ट्र के रामटेक लोकसभा सीट पर इस बार काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि इस सीट पर इस बार दोनों मुख्य प्रत्याशी नए हैं। रामटेक लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में कृपाल तुमाने (शिवसेना) को 5,94,827 वोट मिले थे और वह इस सीट पर जीत दर्ज किए थे। वहीं, दूसरे स्थान पर कांग्रेस के किशोर उत्तमराव गजभिये रहे थे, जिन्हें 4,68,738 मत प्राप्त हुए थे। इस बार इस लोकसभा सीट से कांग्रेस से शिवसेना (शिंदे गुट) में आए विधायक राजू पारवे और कांग्रेस के श्यामराव बर्वे के बीच मुकाबला माना जा रहा है। इस सीट पर पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित किया था।

प्रमुख उम्मीदवार

  • राजू पारवे- शिवसेना (शिंदे गुट)/NDA
  • श्यामराव बर्वे- कांग्रेस/ INDIA
  • किशोर उत्तमराव गजभिये- VBA Party
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति, नंबर 1 पर काबिज उम्मीदवार का नाम चौंका देगा
End Of Feed