MP में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए सरकार का प्लान; CM मोहन यादव ने उद्योगपतियों से की खास चर्चा
Mumbai: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों से इन्टरेक्टिव सेशन में संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में सभी सेक्टर में निवेश के अनुकूल माहौल है। निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने उद्योगपतियों के साथ परिचर्चा आयोजित की। देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन्टरेक्टिव सेशन में संवाद किया। इस मौके पर सीएम यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सभी सेक्टर में निवेश के अनकूल माहौल है।
उद्योगपतियों से सीएम यादव ने वन-टू-वन चर्चा की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्यक्रम में सत्र को संबोधित किया, साथ ही उद्योगपतियों से राउण्ड टेबल मीटिंग एवं वन-टू-वन चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में लगातार निवेश बढ़ रहा है।
'सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की संभावनाएं'
सीएम यादव ने कहा कि उद्योग, व्यापार, व्यवसाय की दृष्टि से मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है। यही कारण है कि एनर्जी, टूरिज्म, हेल्थ, माइनिंग जैसे सभी सेक्टर में समान रूप से निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं। हमने अपने बजट में भी इसकी गुंजाइश की और आने वाले समय में लगातार प्रोत्साहन दे रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्र की अलग अलग समिट भी करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुंबई में बड़े पैमाने पर उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया। मध्यप्रदेश सरकार उनका स्वागत करती है। निवेश के माध्यम से मध्यप्रदेश इकोनॉमिक दृष्टि से समर्थ होगा, बल्कि रोजगार की दृष्टि से भी क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा और भारत में जीडीपी को आगे बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश अपनी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा।
(प्रेस विज्ञप्ति)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited