Maharashtra: पालघर में 8 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, गरीबी-बेरोजगारी के कारण नदी पार करके आए भारत
महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इनके पास से मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनकी सीरीज बांग्लादेशी थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में 7 महिलाएं और 2 पुरुष हैं। जिनमें से एक महिला ने एक महाराष्ट्र के शख्स शादी की थी। लेकिन उसके पास भारतीय नागरिकता का कोई डॉक्यूमेंट नहीं था।
सांकेतिक फोटो
Illegal Bangladeshi in Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व स्थित गांगडीपाड़ा और धानिवबाग क्षेत्र में पेल्हार पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें 7 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास भारतीय नागरिकता से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। पेल्हार पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1950 की धारा 3(ए), 6(ए) और विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
अवैध रूप से भारत में घुसे
पुलिस अधिकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों ने बांग्लादेशी होने की बात स्वीकार की और बताया कि वे भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि वे बांग्लादेश में गरीबी, भूख और बेरोजगारी के कारण भारत आ गए थे। वे पश्चिम बंगाल के हकीमपुर गांव से इसामोती नदी पार कर भारत में प्रवेश करते थे और फिर हावड़ा से ट्रेन पकड़कर मुंबई पहुंचे। मुंबई के नालासोपारा क्षेत्र में आकर वे जो भी काम मिल जाता, उससे अपना गुजारा करते थे। पुलिस ने जब इनके मोबाइल फोन जब्त किए और जांच की, तो पता चला कि ये लोग अपने रिश्तेदारों से संपर्क करने के लिए बांग्लादेशी मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर रहे थे, जो आईएमओ ऐप पर 88 से शुरू होते थे।
एक महिला ने महाराष्ट्र के शख्स से की शादी
डीसीपी जयंत बजबले ने बताया कि जनवरी में तेदार पुलिस स्टेशन के इलाके में हमारी टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान और हमारे सीनियर अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बांग्लादेशी नागरिकों और अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई। इसके तहत हमारी टीम को एक सूचना मिली थी कि एक महिला इलाके में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल है। हमने उस क्षेत्र में तलाशी ली और एक ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के दौरान हमें नौ बांग्लादेशी नागरिक मिले, जिनमें सात महिलाएं और दो पुरुष थे। एक महिला ने महाराष्ट्र के आदमी से शादी की थी, लेकिन उनके पास भारतीय नागरिकता का कोई वैध प्रमाण नहीं था।
ये भी पढ़ें - UP को 10 पद्म पुरस्कार: साध्वी ऋतंभरा, राम बहादुर राय को पद्म भूषण; हृदय नारायण दीक्षित समेत 8 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान
उन्होंने आगे कहा कि उन सभी के पास बांग्लादेशी नागरिकता थी और उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल फोन भी संदिग्ध थे, जिनकी सीरीज बांग्लादेशी थी। हमने इनके दस्तावेज़ और मोबाइल चेक किए और पाया कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं। इस आधार पर हमने इन पर पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय नागरिकता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब हम इनके रिश्तेदारों और अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रहे हैं। जैसे-जैसे हमें नई जानकारी मिलेगी, हम और बांग्लादेशी नागरिकों को खोजने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आम जनता से अपील करता हूं कि यदि कोई विदेशी नागरिक इलाके में रह रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। विशेष रूप से, जो बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से यहां रह रहे हैं, उन्हें घरों में काम देने या व्यवसायों में नौकरी देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वे अवैध तो नहीं हैं?
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शन के लिए तैयार किसान, पंजाब-हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में निकलेगा ट्रैक्टर मार्च
आज का मौसम, 26 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में आज खिला रहेगा मौसम, इन राज्यों में शीतलहर का कहर, जानें गणतंत्र दिवस पर आज कैसा रहेगा वेदर
Tamil Nadu Accident: कृष्णागिरी में मवेशियों को ले जा रही लॉरी की ट्रक से टक्कर, 4 लोगों की मौत, मलबे में फंसे 100 जानवर
Greater Noida में दबंगों के हौसले बुलंद, एक युवक की जमकर पिटाई, पुलिस हिरासत में तीन लोग
Mumbai: मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं प्रभावित, यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था, ये वजह आई सामने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited